तीन नवंबर को की जाएगी हाथों से बनाए उत्पादों की बिक्री

नवांशहर पंजाब देहाती आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में स्वयं सहायता ग्रुप को उत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने त्योहारों के सीजन के दौरान एक विशेष प्रयास के अंतर्गत जिले के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाए गए बढि़या उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री का खास प्रबंध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:25 PM (IST)
तीन नवंबर को की जाएगी हाथों से बनाए उत्पादों की बिक्री
तीन नवंबर को की जाएगी हाथों से बनाए उत्पादों की बिक्री

जेएनएन, नवांशहर: पंजाब देहाती आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में स्वयं सहायता ग्रुप को उत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने त्योहारों के सीजन के दौरान एक विशेष प्रयास के अंतर्गत जिले के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाए गए बढि़या उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री का खास प्रबंध किया है। इस संबंधी पोस्टर और पंफ्लेट जारी करने के मौके पर डिप्टी कमिशनर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि इसके तहत नवांशहर में राजा अस्पताल के सामने एक से तीन नवंबर तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नई उड़ान कुटिया लगाई जा रही है, जहां पर इन उत्पादों की बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि दस्तकारी का सामान तैयार करने वाली यह ग्रामीण कारीगर महिलाएं जिले के स्वयं सहायता समूहों की मेंबर हैं। खरीदारी के लिए उपलब्ध दस्तकारी वस्तुओं में बांस की टोकरियां, खिलौने, कढ़ाइदार टेबल के कपड़े, हाथों से बुने ऊन की पोशाकें व सजावटी आइटमें शामिल है। इस मौके मेहंदी लगाने का भी खास प्रबंध होगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि कम कीमत पर बढि़या दस्तकारी का सामान लेने के लिए वह इस मौके का फायदा उठाएं। इस दौरान एडीसी (विकास) सर्बजीत सिंह वालिया, वर्कस मैनेजर मनरेगा जोगा सिंह, बीएमपी संदीप कुमार, संदीप कुमार, कलस्स्टर को आर्डीनेटर वरिदर कुमार व राधिका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी