पंजाब सरकार गरीब वर्ग की भलाई के लिए विशेष प्रयास कर रही : सूद

पंजाब अनुसूचित जाति विकास और वित्त निगम ने गांव चक्ककलाल में स्व-रोजगार संबंधी विशेष मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:58 PM (IST)
पंजाब सरकार गरीब वर्ग की भलाई के लिए विशेष प्रयास कर रही : सूद
पंजाब सरकार गरीब वर्ग की भलाई के लिए विशेष प्रयास कर रही : सूद

संवाद सूत्र, बंगा : पंजाब अनुसूचित जाति, विकास और वित्त निगम ने गांव चक्ककलाल में स्व-रोजगार संबंधी विशेष मीटिग की। गांव के लोगों ने गरीब वर्ग की भलाई संबंधी किए जा रहे कार्यो के लिए वित्त निगम के चेयरमैन मोहन लाल सूद का विशेष सम्मान किया। पूर्व सरपंच संतोख सिंह जस्सी ने उनको बाबा साहिब डा. भीमराव आंबेडकर की किताब 'यूएनओ तक' भी भेंट की। गांव के सरपंच, पंचों और अन्य लोगों की उपस्थिति में चेयरमैन मोहन लाल सूद ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आबादी के हिसाब के साथ गांवों में विकास के काम के लिए फंड उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंधी मुख्यमंत्री द्वारा यह संकल्प पहले कैबिनेट में पास किया जाएगा और अगले विधानसभा सत्र में इसको कानूनी तौर पर मान्यता दी जाएगी। साथ ही आने वाले समय में गरीब एससी वर्ग के लिए जो भलाई स्कीमें चलाईं जाएंगी, उनको सब-प्लान के तहत फंड उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे गरीब वर्ग के व्यक्तियों का विकास हो सकेगा। इन फंडों की रकम के साथ गांवों की सड़कों, बच्चों के स्कूल, डिस्पेंसरियों, सीवरेज और वाटर सप्लाई जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

इस मौके पर कई व्यक्तियों के कर्ज फार्म भी भरे गए। साथ ही लोगों को सरकार की भलाई स्कीमों के बारे में जागरूक करवाया गया। ताकि गरीब वर्ग इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकें। इस मौके पर नवकांत भरोमाजरा, दर्शन लाल, नंबरदार हंसराज, सुच्चा सिंह, गुरमीत सिंह, जसविदर राम, गुरबचन सिंह, शिगारा राम, महिदर राम और अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी