गन्ने की सीओ 238 की बिजाई का किया निरीक्षण

शूगरफेड और सहकारी चीनी मिल नवांशहर ने जीएम गरीश चंद्र शुक्ला के दिशा निर्देशों के तहत गांव भंगल कलां में सरपंच संदीप सिंह के फार्म पर किसानों की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:26 PM (IST)
गन्ने की सीओ 238 की बिजाई का किया निरीक्षण
गन्ने की सीओ 238 की बिजाई का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, नवांशहर: शूगरफेड और सहकारी चीनी मिल नवांशहर ने जीएम गरीश चंद्र शुक्ला के दिशा निर्देशों के तहत गांव भंगल कलां में सरपंच संदीप सिंह के फार्म पर किसानों की मीटिग हुई। इसमें अमरगढ़, लोधीपुर, मूसापुर आदि गांवों के किसानों ने भी भाग लिया। इस दौरान मिल के मुख्य गन्ना विकास अफसर हरपाल सिंह कलेर ने जमींदारों को गन्ने की बिजाई के बारे कहा कि गन्ने की बिजाई 31 अक्तूबर तक कर दी जाए । उन्होंने सीओ 238 गन्ने की बिजाई न कर अन्य प्रमाणित किस्मों जिसमें सीओपीबी 92, सीओपबी 95,सीओ 1523, सीओ 118 आदि की बिजाई करने की सलाह दी। सीओ 238 गन्ने की बीमारी लाल रोग का निरीक्षण किया गया। इस मौके जसपाल सिंह जाडली गन्ना विकास इंस्पेक्टर ने आए हुए किसानों का धन्यवाद किया। इस मौके गन्ना विकास इंस्पेक्टर हरविदर सिंह, सर्वेक्षक रुपिदर सिंह, जगवीर सिंह, जमींदार बलवीर सिंह, अमरीक सिंह, सरताज सिंह अमरगढ़, अमरजीत सिंह, गगनदीप सिंह लोधीपुर, वरिदर सिंह लोधीपुर व केसर सिंह महमूद पुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी