कई परिवार शिरोमणि अकाली दल को छोड़कांग्रेस में शामिल

बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के कुलार गांव से कांग्रेस पार्टी को उस समय मजबूती मिली जब निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चौ. दर्शन लाल मंगूपुर और उनके पुत्र अजय मंगूपुर की सेवाओं को देखते हुए और गांव मझोट के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हीरा खेपड़ सरपंच की प्रेरणा से कई परिवारों ने शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:19 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:19 AM (IST)
कई परिवार शिरोमणि अकाली दल को छोड़कांग्रेस में शामिल
कई परिवार शिरोमणि अकाली दल को छोड़कांग्रेस में शामिल

संवाद सहयोगी,बलाचौर: बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के कुलार गांव से कांग्रेस पार्टी को उस समय मजबूती मिली, जब निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चौ. दर्शन लाल मंगूपुर और उनके पुत्र अजय मंगूपुर की सेवाओं को देखते हुए और गांव मझोट के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हीरा खेपड़ सरपंच की प्रेरणा से कई परिवारों ने शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास में जो सेवाएं दी हैं, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय का दरवाजा सामान्य और विशेष के लिए हमेशा खुला रहता था और लोग बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे उन्हें अपनी समस्याएं बता रहे हैं, जिनकी समस्याओं को हलका विधायक और उनके बेटे ने बहुत विनम्रता से हल किया है। निर्वाचन क्षेत्र विधायक चौ. दर्शन लाल मंगूपुर ने अपने कार्यालय में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले परिवार के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया और कहा कि पार्टी में उनको पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम मझोट के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हीरा खेपड़, अजय मंगूपुर, बलजिदर सिंह सरपंच मानेवाल, तीरथ रत्तवाल, लाल चेची, सोनू मानेवाल, कांग्रेस शहरी अध्यक्ष राजिदर छिदी, कुलविदर मंड, हरमेश कलार, सुरिदर कलार और अन्य मौजूद थे. अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी