सोसायटी ने धार्मिक स्थान पर फलदार व आयुर्वेदिक पौधे लगाए

दोआबा सोशल वेलफेयर सोसायटी नवांशहर की ओर से प्रधान नरिदर सिंह राठौर के नेतृत्व में दिलदार सिंह सोना के सहयोग से गांव सोना के धार्मिक स्थान पर पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:44 AM (IST)
सोसायटी ने धार्मिक स्थान पर फलदार व आयुर्वेदिक पौधे लगाए
सोसायटी ने धार्मिक स्थान पर फलदार व आयुर्वेदिक पौधे लगाए

जेएनएन, नवांशहर : दोआबा सोशल वेलफेयर सोसायटी नवांशहर की ओर से प्रधान नरिदर सिंह राठौर के नेतृत्व में दिलदार सिंह सोना के सहयोग से गांव सोना के धार्मिक स्थान पर पौधारोपण किया गया। हरदेव सिंह जिला जन संपर्क अधिकारी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान आम, जामुन, पिलकन, बोहड़, रीठा व चीकू के पौधे लगाए।

मुख्य मेहमान हरदेव सिंह ने बताया कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। वातावरण की शुद्धता मानव व जीव-जंतुओं के लिए बहुत जरूरी है। प्रधान नरिदर सिंह राठौर ने बताया कि सोसायटी पिछले कई वर्षों से समाज सेवी कार्य करती आ रही है। इस अवसर पर सतिदर सिंह मिन्हास, दिलदार सिंह, बलदेव सिंह, दलेर सिंह, प्रीतम कौर पूर्व सरपंच, सतविदर सिंह, रमना, जसवीर कौर, बलवीर कौर, सुखदेव कौर, केसर सिंह, गुरपाल सिंह जौहल, स्वर्ण सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी