एजेंसियों ने खरीदा 4878 मीट्रिक टन गेहूं

गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दूसरे दिन जिले की विभिन्न 23 मंडियों में 4898 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:54 PM (IST)
एजेंसियों ने खरीदा 4878 मीट्रिक टन गेहूं
एजेंसियों ने खरीदा 4878 मीट्रिक टन गेहूं

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दूसरे दिन जिले की विभिन्न 23 मंडियों में 4898 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग खरीद एजेंसियों की तरफ से 3983 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। डा. शेना के मुताबिक पनग्रेन की तरफ से 890 मीट्रिक टन, मार्कफेड की तरफ से 685 मीट्रिक टन, पनसप की तरफ से 1780 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस निगम की तरफ से 600 मीट्रिक टन और एफसीआइ की तरफ से 58 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

डीसी ने बताया कि इस तरह अब तक पनग्रेन की तरफ से 1085 मीट्रिक टन, मार्कफेड की तरफ से 935 मीट्रिक टन, पनसप की तरफ से 2000 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस निगम की तरफ से 820 मीट्रिक टन और एफसीआइ की तरफ से 58 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि सभी ़खरीद केन्द्रों में ़खरीद के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। साथ ही कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन भी यकीनी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सुचारू ़खरीद से

डा. शेना ने बताया कि खरीद प्रबंधों में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को पहले ही दिशानिर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह गेहूं को पूरी तरह से सुखाकर ही मंडी में लाएं, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। मंडी में गेहूं लेकर आए किसान बाबा अवतार सिंह पनियाली, फतेह सिंह, हुस्न चंद पनियाली ने कहा कि गेहूं खरीद का प्रबंध सुचारू ढंग से चल रहा है। इस मौके पर आढ़ती जसवीर जस्सी, विशाल आनंद, बबलू आनंद, अशोक कुमार, अशोक चौधरी, गुरविद मल्ली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी