जिले में अब तक 41000 मीट्रिक टन धान की खरीद : डीसी

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि अब तक पनग्रेन की तरफ से 14957 मीट्रिक टन मार्कफेड की तरफ से 8444 मीट्रिक टन पनसप की तरफ से 10141 मीट्रिक टन पंजाब स्टेट वेयरहाउस निगम की तरफ से 2800 मीट्रिक टन एफसीआई की तरफ से 670 मीट्रिक टन और व्यापारियों की तरफ से 6 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:41 PM (IST)
जिले में अब तक 41000 मीट्रिक टन धान की खरीद : डीसी
जिले में अब तक 41000 मीट्रिक टन धान की खरीद : डीसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिले की मंडियों में अब तक 41172 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 4000 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। यह जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि अब तक पनग्रेन की तरफ से 14957 मीट्रिक टन, मार्कफेड की तरफ से 8444 मीट्रिक टन, पनसप की तरफ से 10141 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस निगम की तरफ से 2800 मीट्रिक टन, एफसीआई की तरफ से 670 मीट्रिक टन और व्यापारियों की तरफ से 6 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी मंडियों में खरीद केंद्रों पर खरीद के सुचारू प्रबंध किए गए हैं और समूचे खरीद सीजन के दौरान किसानों, आढ़तियों और म•ादूरों को किसी भी तरह की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढि़या खरीद के लिए संबंधित अधिकारियों और खरीद एजेंसियों को •ारूरी दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी परेशानी से बचने के लिए मंडियों में सूखा धान ही लेकर आएं। उन्होंने अपील की कि धान की पराली को आग न लगाई जाए, बल्कि इस को खेत में ही बिजाई को प्रथिमकता दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ जहां प्रदूषण को रोका जा सकता है, वहां जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बरकरार रहेगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि जिले के बुद्धिमान किसान प्रत्येक के भले के लिए पराली को आग न लगाकर वातावरण को शुद्ध रखने में अपना योगदान दें।

chat bot
आपका साथी