अंग्रेजी बूस्टर क्लब का काम जांचेंगी छह टीमें: बंगा

बंगा जिला शिक्षा अफसर सुशील कुमार तुली की अगुआई में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब विषय के तहत पंजाब में अंग्रेजी विषय को और रोचक और क्रियात्मक बनाने के लिए स्कूल सतर पर बनाए बूस्टर क्लब को जांचने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:51 PM (IST)
अंग्रेजी बूस्टर क्लब का काम जांचेंगी छह टीमें: बंगा
अंग्रेजी बूस्टर क्लब का काम जांचेंगी छह टीमें: बंगा

जेएनएन, बंगा: जिला शिक्षा अफसर सुशील कुमार तुली की अगुआई में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब विषय के तहत पंजाब में अंग्रेजी विषय को और रोचक और क्रियात्मक बनाने के लिए स्कूल सतर पर बनाए बूस्टर क्लब को जांचने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। जिला मेंटर वरिदर बंगा ने बताया कि क्लब में 211 स्कूलों में 3165 छात्र मेंबर बन चुके है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की ओर से छात्रों को अंग्रेजी बोलने की वीडियो बना कर ब्लाक मेंटर को भेजी जा चुकी है। इसमें से पहले स्थान पर आने वाली टीम को जिला स्तर की जजमेंट को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया ब्लाक में पहले दर्जे की वीडियो सिलेक्ट कर राज्य स्तर के मुकाबले के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी