बाजारों में रौनक, दुकानों में पसरा सन्नाटा

नवांशहर करवा चौथ का पर्व पूरे जिले में बुधवार को मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:25 PM (IST)
बाजारों में रौनक, दुकानों में पसरा सन्नाटा
बाजारों में रौनक, दुकानों में पसरा सन्नाटा

मुकंद हरि जुल्का, नवांशहर: करवा चौथ का पर्व पूरे जिले में बुधवार को मनाया जाएगा। करवा चौथ को देखते हुए बाजारों में रौनक तो बढ़ गई है,पर कपड़ों और सर्राफा व मनियारी की दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की कम ही भीड़ जुट रही है। बेशक कोरोना वायरस के कारण लोगों में रुपये खर्च करने की क्षमता कम हो गई है, पर शगुन की वस्तुओं को लेने के लिए लोग पैसा खर्च रहे हैं। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। इस दौरान पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट भी देते हैं, लेकिन इसमें महंगी वस्तु की अगर बात करें, तो इस बार ज्यूलरी से लोगों का मोह भंग हो गया है। ज्यूलरी का काम करने वाले रजनीश जैन का कहना है थोड़ी बहुत तो व्यापार में हलचल हुई है, लेकिन कोरोना के कारण लोग पैसा खर्च करने के लिए इच्छुक नहीं है। कोरोना महामारी के कारण व्यापार पहले से ही मंदी में हैं और इससे लोगों की आमदनी में बहुत कमी आई है। ऐसे ही बात करें मिठाई वालों की, तो मिठाई का काम करने वाले भी आने वाले त्योहारों से खुश नहीं हैं। मिठाई के काम करने वाले राम संस स्वीट्स के राकेश अरोड़ा का कहना है करवा चौथ त्योहार काफी नजदीक आ गया है, लेकिन लोग कोरोना वायरस के कारण अभी भी मिठाई पर ध्यान कम दे रहे हैं। ग्राहकों की कमी है। जनरल मर्चेंट मनियारी का काम करने वाले संजीव कुमार, ज्ञान सागर व भारत ज्योति का कहना है बाजार में रौनक जरूर है, लेकिन समान खरीदने वाले बहुत कम हैं। अभी करवा चौथ में तीन दिन हैं। उम्मीद है कि खरीदारी करने वाले ग्राहक बढ़ेंगे।

chat bot
आपका साथी