महाशिवरात्रि पर निकाली जाने शोभायात्रा के लिए बैठक की

नवांशहर के पुरानी दाना मंडी स्थित शनि मंदिर में बुधवार देर रात को धार्मिक उत्सव कमेटी की एक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:47 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:47 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर निकाली जाने शोभायात्रा के लिए बैठक की
महाशिवरात्रि पर निकाली जाने शोभायात्रा के लिए बैठक की

संवाद सूत्र, नवांशहर: नवांशहर के पुरानी दाना मंडी स्थित शनि मंदिर में बुधवार देर रात को धार्मिक उत्सव कमेटी की एक बैठक हुई। बैठक में नौ मार्च को महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली 11वीं विशाल शोभायात्रा पर विचार विमर्श किया गया। कमेटी के प्रधान एडवोकेट जुगल किशोर दत्ता ने बताया कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है। इससे पहले नौ मार्च को दोपहर दो बजे पुरानी दाना मंडी के शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा शुरू होगी। उसके बाद यह शोभा यात्रा रेलवे रोड, नेहरू गेट, पुरानी कचहरी रोड, बंगा रोड, आर्य समाज रोड, राजा मोहल्ला, कोठी रोड, गीता भवन रोड, वाल्मीकि मोहल्ला, से भुच्चरां मोहल्ला के बाबा बालकनाथ मंदिर, किरपा गेट से होती हुई वापस पुरानी दाना मंडी में ही पहुंच कर यह संपन्न होगी। रास्ते में सभी शिव मंदिरों के बाहर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने शहर के सभी मंदिर प्रबंधकों को शोभायात्रा में शामिल होने तथा भगवान की झांकियां लाने के लिए अपील की। इस मौके पर मास्टर हुसन लाल, अशोक शर्मा, ललित शर्मा, कृष्ण कुमार टोनी, भोले शंकर क्लब सदस्य शेखर भंडारी, रमन बाली, अनिल बाली, प्रदीप जोशी, गोपाल सोनी, राकेश चेतल, अक्षय कुमार, हितेश ओहरी, प्रदीप पाठक मोनू, गिरीश मैहन आदि हाजिर रहे। महाशिवरात्रि पर निकाली जाने शोभायात्रा के लिए बैठक की जागरण संवाददाता, नवांशहर: आरएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड नवांशहर की प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा को सीबीएसइ ने जिला एसबीएस नगर (पंजाब) की को आर्डिनेटर चुना है। विद्यालय के चेयरमैन अरविद घई ने बताया कि सेंटर आफ एक्सीलेंस सीबीएसइ चंडीगढ़ के सभी कार्यों का कुशलतापूर्वक आकलन प्रिसिपल सोनाली शर्मा करेंगी। उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल नवांशहर की प्रधानाचार्या जएक कर्मठ, दूरदर्शी, सुयोग्य तथा परिश्रमी और लगनशील हैं। वह अपनी अपनी सूझबूझ और योग्यता से इन सभी स्कूलों में इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों को कार्यान्वित करेंगी। वर्ष 2021-2022 की नई शिक्षा नीति के अनुसार सीबीएसइ ने यह निर्णय बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं शैक्षणिक विकास को लक्ष्य में रखकर लिया है। इसके लिए प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा बधाई की पात्र हैं।

chat bot
आपका साथी