नशा मुक्त अभियान के तहत लगेंगे सात कैंप

नशा मुक्त भारत अभियान संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की मीटिग डीसी डा. शेना अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:38 AM (IST)
नशा मुक्त अभियान के तहत लगेंगे सात कैंप
नशा मुक्त अभियान के तहत लगेंगे सात कैंप

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नशा मुक्त भारत अभियान संबंधी जिला स्तरीय कमेटी की मीटिग डीसी डा. शेना अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डा. अग्रवाल ने जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक की गई गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में सेहत, शिक्षा, रोजगार उत्पति, हुनर विकास व प्रशिक्षण के सामूहिक यत्नों के साथ नौजवानों को रोजगार के लिए प्रेरित करने के हित में रजिस्ट्रेशन संबंधी और जरूरत अनुसार सात प्लेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप में जिले के हर ओट सेंटर में इलाज अधीन नौजवानों को भी शामिल किया जाएगा । रजिस्ट्रेशन कैंप के दौरान नौजवान बच्चों की रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करने और स्माल स्केल पर अपना कामकाज करने के लिए इच्छुक नौजवानों की रजिस्ट्रेशन की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन नौजवानों को जिले के हुनर विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिला कर अपना काम खोलने के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के लिए बैंकों के साथ तालमेल करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर संतोष विर्दी, जो कि नशा मुक्त अभियान के नोडल अफसर भी हैं, ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत की जाने वाली जागरूकता गतिविधियों का मुख्य मंतव्य नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाना और नशीले पदार्थों के आदी हो चुके नौजवानों को जिले के ओट सैंटरों द्वारा सेहत सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ नौजवान वर्ग को रोजगार के मौके मुहैया करवाने और अपना रोजगार चलाने के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिससे हमारा नौजवान वर्ग किसी भी कारण नशों की तरफ प्रेरित न हो और हमारा जिला नशा मुक्त जिला हो सके। इस मौके पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. हरप्रीत सिंह, जिला को-आर्डीनेटर व्यवहार परिवर्तन मंग गुरप्रसाद, एएसआइ कुलदीप राज और कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी