श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी की तरफ से दिल्ली में दवाइयों के लंगरों की सेवा जारी

श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर की तरफ से इलाके में बहुत से समाज भलाई के काम किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:27 PM (IST)
श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी की तरफ से दिल्ली में दवाइयों के लंगरों की सेवा जारी
श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी की तरफ से दिल्ली में दवाइयों के लंगरों की सेवा जारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर की तरफ से इलाके में बहुत से समाज भलाई के काम किए जा रहे हैं। इनकी ओर से सिघू बार्डर दिल्ली में भी दवाओं के लंगरों की सेवा पिछले कई महीनों से लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के सदस्यों का जत्था बड़ी संख्या में दवाइयां और कई अन्य जरूरी सामान लेकर सिघू बार्डर दिल्ली पहुंचे। सोसायटी के प्रधान सुखविदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि सिघू बार्डर दिल्ली में किसान भाइयों के लिए दवाइयों की सेवा किसान मोर्चे के पहले दिन से जारी है। पहले खुले पंडाल लगाकर इन दवाईयों का वितरण किया जाता था। उसके बाद ट्राली लगाकर दवाईयां दी जाने लगी। लेकिन अब लाइफ केयर फाउंडेशन डेरा-बस्सी की तरफ से अवतार सिंह बैनीपाल की मेहनत के चलते बनाए गए किसान मजदूर एकता अस्पताल में दवाओं की सेवा लगातार जारी है। जिसे मोर्चे की समाप्ति तक लगातार जारी रखने का प्रण लिया गया है। उन्होंने बताया किसान मजदूर एकता अस्पताल में मरीजों के लिए बेड का प्रबंध, 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं, फीजियोथैरेपी, ़खून जांच-टेस्ट, दवाइयां आदि सेवाएं मुफ्त में दी जा रही हैं। जिनके लिए डाक्टरों और नर्सों की बहुत बड़ी टीम सेवा में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हम गुरु साहिब के आगे अरदास करते हैं कि जल्दी ही काले कानून रद्द हों और किसान भाई मोर्चा फतह करे। उन्होंने सभी दानी सज्जनों, सहयोगियों और खास तौर पर जोगा सिंह मुबारकपुर और सुरिदर सिंह जाफरपुर का धन्यवाद किया। इस मौके पर सुखविदर सिंह थांदी, अमरजीत सिंह खालसा, लायक सिंह साहदड़ा, सुरिदर सिंह, अवतार सिंह, बख्शीश सिंह, इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी