वर्कशॉप से विद्यार्थियों को मिलती है साइंस की जानकारी

केसी ग्लोबल स्कूल डघाम में ¨प्रसिपल डॅा. राकेश गुप्ता की देखरेख में दो दिवसीय साइंस वर्कशॉप लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:52 PM (IST)
वर्कशॉप से विद्यार्थियों को मिलती है साइंस की जानकारी
वर्कशॉप से विद्यार्थियों को मिलती है साइंस की जानकारी

जेएनएन, नवांशहर:केसी ग्लोबल स्कूल डघाम में ¨प्रसिपल डॉ. राकेश गुप्ता की देखरेख में दो दिवसीय साइंस वर्कशॉप लगाई गई, जिसका उद्घाटन सी. कोऑर्डीनेटर संदीप ¨सह द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने साइंस के विभिन्न विषयों संबंधी प्रेक्टिकली जानकारी हासिल की तथा साइंस मॉडल प्रतियोगिता करवाई गई। डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि साइंस मॉडल प्रतियोगता में मनप्रीत ¨सह व गुरप्रीत राम ने पहला, हरसिमरत कौर ने दूसरा व म¨नदर तथा दिलवंश मिन्हास ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं साइंस वर्कशॉप में प्रेक्टिकली मुकाबले में जसदीप ¨सह व लक्षदीप कौर ने पहला स्थान पाया है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि बच्चों में साइंस विषय के प्रति रुचि पैदा करने के मकसद से ही ऐसी वर्कशॉप लगाई जाती है। ¨प्रसिपल द्वारा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रु¨पदरजीत ¨सह, संदीप ¨सह, गुरप्रताप ¨सह व हरदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी