विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रयात ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशन के अदारे रयात कालेज आफ एजुकेशन रैलमाजरा के साइंस क्लब ने पर्यावरण सप्ताह मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:34 PM (IST)
विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाद सहयोगी, काठगढ़: रयात ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशन के अदारे रयात कालेज आफ एजुकेशन रैलमाजरा के साइंस क्लब ने पर्यावरण सप्ताह मनाया। प्रिसीपल डा. जगदीप कौर ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों में पौधे लगाने, वेस्ट आउट आफ वेस्ट, फ्री हैंड ड्राइंग, पर्यावरण संबंधी फोटोग्राफी आदि के मुकाबले करवाए गए । प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. लवलीन चौहान तथा डा. सीमा ठाकुर ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान पंजाब, चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश के करीब 40 स्कूलों, कालेजों के करीब 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न मुकाबलों में भाग लिया। इस अवसर पर रयात ग्रुप के चेयरमैन निर्मल सिंह रयात ने सभी को मुबारकबाद दी तथा मैनेजिग डायरेक्टर डा. संदीप सिंह कौड़ा ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि वह अपनी अच्छी सोच तथा कार्यशक्ति के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं। इस दौरान विजेता रहे विद्यार्थियों तथा प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

नशा छुड़ाओ केंद्र में करवाया बारह माह का पाठ

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नवांशहर के रेलवे रोड स्थित रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी के मुख्य सेवादार जसप्रीत सिंह बेदी ने बारह माह पाठ का जाप कर केंद्र में दाखिल मरीजों की तंदुरुस्ती के लिए वाहेगुरु जी के समक्ष अरदास की। इस अवसर पर दोआबा सेवा समिति के महासचिव समाज सेवक रतन कुमार जैन ने कहा कि प्रभु नाम से जुड़कर ही ऐसी बुरी आदतों से निकला जा सकता है । उपकार सोसायटी के सेक्रेटरी देसराज बाली एवं मानव अधिकार जागृति मंच के प्रधान वासुदेव परदेसी ने कहा कि रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने के लिए लोगों को टिप्स भी दिए जाते हैं। नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह ने कहा कि इस केंद्र में दाखिल सभी मरीजों का फ्री में इलाज किया जाता है। इस मौके पर मनजीत सिंह, नवीन, कमलजीत कौर, हरप्रीत कौर, कमला रानी, नीलम रानी, मरीज एवं उनके स्वजन भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी