स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

- ईटीटी मास्टर कैडर तथा स्कूल लेक्चरर कैडर के अध्यापकों ने पुरानी पेंशन बहाली की म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:22 PM (IST)
स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

- ईटीटी मास्टर कैडर तथा स्कूल लेक्चरर कैडर के अध्यापकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की

- छठे वेतन आयोग की सिफरिशों को रद्द कर पे कमीशन की सिफारिशों को लागू करके दिया जाए वेतन

संवाद सूत्र, बंगा:

ईटीटी मास्टर कैडर तथा स्कूल लेक्चरर कैडर के अध्यापकों ने पंजाब अध्यापक गठजोड़ के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फूंका। पंजाब अध्यापक गठजोड़ के बैनर तले अध्यापकों का नेतृत्व प्रिसिपल अमरजीत खटकड़ कर रहे थे। मुख्यमंत्री पंजाब का पुतला फूंकने के बाद प्रिसिपल अमरजीत खटकड़ तथा ईटीटी यूनियन के नेता वरिदर कुमार तथा जसविदर सिंह ने कहा कि वे पंजाब सरकार से लंबे समय से अध्यापकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। चुनाव से पहले पंजाब के मौजूदा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल तथा पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वादा किया था कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी जाएगी। मगर 5 साल बीतने के बाद भी सरकार ने अपने वादे पूरे न करके अध्यापकों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली नहीं करती तब तक अध्यापक मोर्चे पर डटे रहेंगे। अमरजीत खटकड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी किया गया छठा वेतन आयोग बिलकुल दुरुस्त नहीं है। इसी कारण पंजाब के अध्यापक संगठन इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठे पे कमीशन की वेतन पे कमीशन की सिफारिशों को लागू करके दिया जाए। 21 जुलाई को मोहाली में राज्य भर के स्कूल अध्यापक इकट्ठा होकर विशाल रैली करके पंजाब सरकार को चेतावनी देंगे। इस धरने प्रदर्शन तथा पुतला फूंकने की प्रक्रिया में एसीबीसी इंप्लाइज फेडरेशन के जिला प्रधान अमरजीत खटकड़, ईटीटी अध्यापक यूनियन के प्रधान धीरेंद्र बधन, मास्टर यूनियन के नेता जसविदर सिंह, लेक्चरर यूनियन के बलदीश लाल, रामलाल मजारी, बूटा माहल, रामलुभाया कलसी, जसविदर भट्टी, वरिदर शर्मा, अवतार सिह व नवजोत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी