घर- घर बताई सरकारी स्कूलों की स्कीमें

स्कूल शिक्षा विभाग गरीब बच्चों को उच्च स्तरीय और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर समय तत्पर रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:08 PM (IST)
घर- घर बताई सरकारी स्कूलों की स्कीमें
घर- घर बताई सरकारी स्कूलों की स्कीमें

जागरण संवाददाता, नवांशहर: स्कूल शिक्षा विभाग गरीब बच्चों को उच्च स्तरीय और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर समय तत्पर रहता है। आज के समय में शिक्षा विभाग की प्राप्तियां को घर -घर पहुंचाना हमारा सभी का फर्ज है। यह बातें सर्व शिक्षा अभियान शहीद भगत सिंह नगर के कर्मचारी गौरव ने दाखिला मुहिम टीम का नेतृत्व करते हुए लोगों से कहीं। उन्होंने दाखिला मुहिम टीम की सहायता के साथ राहों के अलग-अलग मोहल्लों में घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार की तरफ से मुफ्त वर्दी, दोपहर का पौष्टिक खाना, किताबें, बच्चों का डाक्टरी चैकअप, स्मार्ट खेल के मैदानों के अलावा बच्चों की ई -कंटेंट के साथ पढ़ाई करवाई जाती है। यह सभी सुविधाएं केवल सरकारी स्कूल ही बच्चों को प्रदान कर सकते हैं। अब सरकारी स्कूलों में एलकेजी से 12वीं कक्षा तक अंग्रे•ाी माध्यम में पढ़ाई करवाई जाती है। बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए गुणात्मक शिक्षा पर जो दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि प्राइवेट स्कूलों की लूट से बचने के लिए हमें अपने बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाना चाहिए। इस मौके पर अभिभावकों को शिक्षा विभाग की प्राप्तियों संबंधी पोस्टर भी बांटे गए। टीम ने राहों के सरकारी प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 10 बच्चों का मौके पर ही दाखिला करवाया। सर्व शिक्षा अभियान के स्टाफ मेंबर्स ने अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की प्राप्तियों संबंधी जानकारी देकर पोस्टर भी बांटे गए। इस मौके पर उनके साथ बलविदर सिंह, चेतन कुमार व विपन मूम आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी