सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी सड़क, भरना भूल गए

नवांशहर नवांशहर के सलोह रोड के पास रहने वाले व विकास नगर के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सड़क के पास बनाए गए सीवरेज के मैन होल सहित मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटें न जलने लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी सड़क, भरना भूल गए
सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी सड़क, भरना भूल गए

वासदेव परदेसी, नवांशहर: नवांशहर के सलोह रोड के पास रहने वाले व विकास नगर के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सड़क के पास बनाए गए सीवरेज के मैन होल सहित मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटें न जलने लोग परेशान हैं। इलाके के नरिदर सिंह सैणी ने कहा कि गांव सलोह को जाने वाली सड़क में सीवरेज डालने के लिए इसे कई महीने पहले खोदा गया था, लेकिन अभी तक इस सड़क को नहीं बनाया गया है। सड़क की समस्या से मोहल्ला वासियों तथा आने- जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेशम सिंह ने कहा कि खस्ता हाल सड़क व मोहल्ले में स्ट्रीट न जलना आदि समस्याओं के समाधान के लिए कई बार संबंधित विभागों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सिर्फ लारे ही लगाए जा रहे हैं। मोहल्ले में 26 स्ट्रीट लाइटों के प्वाइंट हैं, जिनमें सिर्फ छह ही चलते हैं। अकसर गलियों में अंधेरा ही छाया रहता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इन समस्याओं का समाधान न किया, तो नगर कौंसिल के साथ इन समस्याओं से संबंधित विभागों के खिलाफ रोष धरना दिया जाएगा। वहीं जोगा सिंह खालसा ने कहा कि सलोह रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क पर बिखरे पत्थर वाहनों के नीचे आकर आसपास की दुकानों में जाकर लगते हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालक चालक भी हादसे का शिकार हो चुके हैं। पूर्व सैनिक सुरजीत सिंह ने बताया कि विभाग हमें लारे न लगाए और काम करके दिखाए। क्षेत्र में जो गंभीर समस्याएं हैं, उनका समाधान करे। अंधेरा होने के कारण लोग अकसर जल्द घरों में चले जाते हैं। सैर भी नहीं कर सकते, क्योंकि उस समय ही स्ट्रीट लाइटों की मुख्य जरूरत होती है।

chat bot
आपका साथी