पौधे लगाकर छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नवांशहर के सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल में स्कूल डायरेक्टर प्रोफेसर के. गणेशन की देखरेख में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने घरो में पौधारोपण किया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:59 PM (IST)
पौधे लगाकर छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पौधे लगाकर छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नवांशहर के सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल में स्कूल डायरेक्टर प्रोफेसर के. गणेशन की देखरेख में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने घरो में पौधारोपण किया । स्कूल स्टाफ ने प्रिसीपल डॅ. डेविड सुहास सेवले व स्कूल मैनेजर आशु के साथ स्कूल कैंपस में पौधारोपण कर विभिन्न प्रकार के 25 पौधे लगाकर इनकी संभाल की जिम्मेदारी ली। डा. सुहास ने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों ने घरों में गमलों, बोतलों व जमीन में पौधे लगाए। आनलाइन इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बताया है कि वह कोशिश करेंगे कि वृक्षों को कटने से रोकेंगे और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंग। प्लास्टिक बैग व डिस्पोजेबल बर्तन का प्रयोग नहीं करेंगे। वहीं डा. सुहास ने बताया कि बढ़ता तापमान पृथ्वी के सामने सबसे बड़ा संकट है। हमें पानी तथा वन दोनों बचाने है, तभी हमारा जीवन सुरक्षित हैं। इस मौके पर स्कूल मैनेजर आशु, इंद्रजीत, प्रिया, सुखजिदर कौर, पूजा, ज्योति, अमनजोत कौर, पुनीत, हेमा, मयंक व दलजीत आदि हाजिर रहे। हर बच्चे को शिक्षित करना हमारा मकसद : अमरीक जागरण संवाददाता, नवांशहर: स्कूल शिक्षा विभाग की सरकारी स्कूलों में सेशन 2021 -22 के लिए शुरू की दाखिला मुहिम को ओर तेज करने के लिए सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल कोटरांझा में अमरीक सिंह उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी और पाला राम ने संयुक्त तौर पर उक वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके कहा कि शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाना हमारा सभी का मुख्य मंतव्य है। इस काम को शिखर पर पहुंचाने के लिए सरकारी स्कूलों के अध्यापक आज बहुत ही मेहनत कर रहे हैं। अध्यापक बच्चों के स्कूल बंद होने के बावजूद आनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। इसके अलावा सरकार स्कूलों की नुहार को सुधारने के ग्रांट भी जारी कर रही है। आज बड़ी संख्या मे सरकारी अध्यापक भी अपने बच्चे भी सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। सभी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू हो चुका है,इसलिए हमें अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाकर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्याध्यापक लखवीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में लड़कियों को मुफ्त पढ़ाई के साथ-साथ वर्दियां, किताबें व सेहत सुविधाएं भी प्रदान की जातीं हैं। इस मौके पर पर गुरदयाल मान जिला इंटरनेट मीडिया के को-आर्डीनेटर, वरिदर बंगा, दिलप्रीत कौर चेयरमैन एसएमसी, पाला राम, रघुबीर सिंह, दानी सज्जन गुरनाम दास, सुखविदर लाल, सुरजीत पाल, कपिल दुग्गल, परमजीत कौर, अश्वनी मुरगई और समूह स्टाफ भी हाजिर था।

chat bot
आपका साथी