करवाचौथ पर महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बाजार सजा

करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:11 AM (IST)
करवाचौथ पर महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बाजार सजा
करवाचौथ पर महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बाजार सजा

संवाद सहयोगी, नवांशहर : करवाचौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कॉस्मेटिक, कपड़ों व ज्वैलरी की दुकानों पर नई रेंज देखने को मिल रही है। वहीं सैलून, बूटीक और मेहंदी लगाने वालों ने कई ऑफर्स पेश कर दिए हैं। मिठाई की दुकानें भी सि पर्व के रंग में रंग गी हैं। शहर के कोठी रोड बाजार, गीता भवन बाजार, कमेटी बाजार, तारा आइस फैक्ट्री रोड रेलवे रोड आदि बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। व्यापारी सन्नी, रोहित, ओमप्रकाश ने बताया कि करवाचौथ को लेकर वह तकरीबन एक महीना पहले ही स्टॉक मंगवा लेते हैं। चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, काजल जैसी हर छोटी से छोटी और डिजाइनर ड्रैस, फुटवेयर जैसी हर बड़ी चीज शहर में उपलब्ध हैं। कांच की चूड़ियों को लेकर उत्साह ज्यादा

सन्नी ने बताया कि करवाचौथ में वैसे तो बाजार में लाख, गोल्डन, मैटल व कांच की चूड़ी की बिक्री होती है। मगर करवाचौथ में ज्यादातर कांच की चूड़ियों की बिक्री होती है। करवाचौथ में कांच की चूड़ी को शुभ माना जाता है। इस लिए इसे शगुन के तौर पर पहना जाता है। हरे, लाल व मजेंटा रंग की चूड़ियों की बिक्री अधिक होती है। बाजार में 30 से लेकर 400 रुपये दर्जन की चूड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध है। व्रत के सामान, मेकअप व मेहंदी लगाने वाले कोन की भी बिक्री अच्छी खासी हो रही है। मेकअप और स्टाइल को लेकर चूजी हुई सुहागिनें

वर्तमान में महिलाएं अपने मेकअप और स्टाइल को लेकर ज्यादा चूजी हो गई हैं। इसलिए शहर के विभिन्न ब्यूटी पार्लर व सैलून में ऑफर्स लगे हुए हैं। शहर की मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि फैशियल, क्लीजिंग, स्पा, मेनिक्योर पेडिक्योर जैसी प्री करवाचौथ सीटिंग के लिए रश बढ़ गया है। करवाचौथ के दिन मेकअप और विभिन्न हेयरस्टाइल किए जाएंगे। मेकअप की सर्विस 50 रुपये से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक है। कपड़ों के अनगिनत विकल्प

हर पार्टी, गेट टू गेदर या किसी भी तरह का कार्यक्रम के लिए कपड़ों के अनगिनत विकल्प महिलाओं के पास होते हैं। वहीं करवाचौथ के दिन भी महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ अपनी ड्रेस को लेकर भी बेहद ध्यान देती हैं। कपड़ा व्यापारी ने बताया कि इस करवाचौथ में सिंपल सूट, शरारा सूट, अनारकली, लहंगा चोली के पारंपरिक विकल्पों के साथ वेस्टर्न में कलरफुल गाउन और अन्य ड्रेसे उपलब्ध हैं जिनकी रेंज तीन सौ रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये से ज्यादा है।

काठगढ़ में महिलाओं को आकर्षित कर रही हर दुकान

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : काठगढ़ में सजने संवरने की हर दुकान महिलाओं को आकर्षित कर रही है। दुकानदारों ने चूड़ियों, डिजाइनर कपड़ों, ज्वैलरी तथा व्रत के सामान के स्टॉल को बेहतरी ढंग से सजा दिया है। वहीं मिठाई की दुकानों पर भी नए रंग देखने को मिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी