सरकारी कालेज में छात्रों को नशे से बचने के बारे में बताया

रूपनगर के सरकारी कालेज में डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग (कालेज) पंजाब के दिशा- निर्देशों पर बडी प्रोग्राम के तहत नशेकी रोकथाम को लेकर वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता कालेज की प्रिसिपल डा. जसविदर कौर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:30 PM (IST)
सरकारी कालेज में छात्रों को नशे से बचने के बारे में बताया
सरकारी कालेज में छात्रों को नशे से बचने के बारे में बताया

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सरकारी कालेज में डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग (कालेज) पंजाब के दिशा- निर्देशों पर बडी प्रोग्राम के तहत नशेकी रोकथाम को लेकर वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता कालेज की प्रिसिपल डा. जसविदर कौर ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से शक्तिशाली बनते हुए अच्छी आदतें व शौक अपनाने, उच्च कोटि के विद्वानों की जीवनियां पढ़ते उनसे मार्गदर्शन लेने तथा हमेशा खुद की प्रतिभा को परखते रहने के लिए प्रेरित भी किया। कालेज के वाइस प्रिसिपल प्रोफेसर जतिदर सिंह गिल ने कहा कि योग अभ्यास के साथ बडी प्रोग्राम, मानसिक तनाव से मुक्ति वाले कार्यक्रम, स्लोगन लिखने, भाषण मुकाबले, क्विज तथा विभिन्न खेलों पर आधारित गतिविधियां व वेबिनार करवाए जा रहे हैं। सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए युवा पीढ़ी का जागरूक होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वेबिनार के वक्ता डा. निर्मल सिंह बराड़ ने पंजाब सरकार द्वारा नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे बडी प्रोग्राम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। प्रोफेसर अरविदर कौर ने विद्यार्थियों से अपील की कि खुद नशे से रहित रहते हुए आम लोगों को भी नशा रहित होने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी