कैंप में 150 प्रवासी मजजदूरों की शुगर जांची

रोटरी क्लब बंगा आस्था ने प्रधान दलजीत सैनी की देखरेख में हप्पोवाल रोड पर बब्बर डेयरी ऑर्गेनिक फूड सेंटर के प्रांगण में शुगर जांच कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:56 PM (IST)
कैंप में 150 प्रवासी मजजदूरों की शुगर जांची
कैंप में 150 प्रवासी मजजदूरों की शुगर जांची

संवाद सूत्र, बंगा : रोटरी क्लब बंगा आस्था ने प्रधान दलजीत सैनी की देखरेख में हप्पोवाल रोड पर बब्बर डेयरी ऑर्गेनिक फूड सेंटर के प्रांगण में शुगर जांच कैंप लगाया। कैंप में डा. अरमिदर बब्बर की टीम ने 150 मजदूरों की शुगर जांच की । कैंप का उद्घाटन रोटेरियन बीपी बेदी, कुलवंत सिंह बब्बर, अरुण कुमार शर्मा, प्रधान दलजीत सिंह ने किया। इस मौके पर रोटेरियन बीपी बेदी ने कहा शुगर की बीमारी पहले उम्र बढ़ने तथा मोटापे के कारण फैलती थी, मगर आजकल छोटे बच्चे तथा पुरुष तथा महिलाएं भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसीलिए रोटरी क्लब दिसंबर तक 1000 छोटे बच्चों का चेकअप कैंप लगाकर उन्हें शुगर की बीमारी से बचने के लिए रोजाना कसरत करने की प्रेरणा देकर उनकी जांच की जाएगी। मनदीप कौर ने कहा कि डायबिटीज से बचने के लिए 40 मिनट रोजाना तेज तेज चलें तथा योग करे। इसके अलावा दिल को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना एक सेब खाने की आदत डालें। इस मौके पर वरुण वेदी, गुणप्रीत सिंह, राजविद्र कौर, आशा रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी