मेहदी सजाने में भूमिका, अलीशा व जसलीन प्रथम

केसी पब्लिक स्कूल में करवाचौथ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्कूल डायरेक्टर के गणेशन की देखरेख में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छठी से लेकर आठवीं तक की 60 छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:06 PM (IST)
मेहदी सजाने में भूमिका, अलीशा व जसलीन प्रथम
मेहदी सजाने में भूमिका, अलीशा व जसलीन प्रथम

जागरण संवाददाता, नवांशहर: केसी पब्लिक स्कूल में करवाचौथ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्कूल डायरेक्टर के गणेशन की देखरेख में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें छठी से लेकर आठवीं तक की 60 छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई। छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर थ्रीडी, राजस्थानी, मारवाड़ी, एरेविक, शेडो मेहंदी, बंबे कट, ब्राइडल इत्यादि अनेक मार्किट में उपलब्ध डिजाइन बनाए। एक्टीविटी को आर्डिनेटर संदीप वालिया ने बताया कि प्रतियोगिता में छठी में भूमिका, सातवीं में अलीशा व आठवीं में जसलीन प्रथम रही। स्कूल डीन रुचिका वर्मा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छिपी कला में निखार लाती है। मेहंदी को करवाचौथ पर ही नहीं, इसको हर खुशी के दिन पर भी हाथों में लगाई जाता है। स्कूल मैनेजर आशु शर्मा ने बताया कि बच्चों को मेहदी रचाना आना बहुत जरूरी है। जज की भूमिका हेड मिस्ट्रेस जसकरन कौर व राजवीर कौर ने निभाई। सभी विजेताओं को रुचिका वर्मा व स्कूल मैनेजर आशू शर्मा ने सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी