कुलथम में गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाताोगांव कुलथम की कालोनियों में रहने वाले लोगों ने उनके मोहल्लों में पिछले 35 वर्षों से विकास कार्यों को अंजाम नहीं देने को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। नवांशहर गांव कुलथम की कालोनियों में रहने वाले लोगों ने उनके मोहल्लों म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:24 PM (IST)
कुलथम में गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोष प्रदर्शन
कुलथम में गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता,नवांशहर : गांव कुलथम की कालोनियों में रहने वाले लोगों ने उनके मोहल्लों में पिछले 35 वर्षों से विकास कार्यों को अंजाम नहीं देने को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। मोहल्ला निवासियों हरभजन लाल, शिगारा राम, सतनाम चंद, रौशन लाल, सोढी राम, परमपाल, मोता राम, प्यारा राम व भजन लाल ने कहा कि उनके गांव की ग्राम पंचायत की ओर से पिछले 35 वर्षों के दौरान पंचायती फंडों की रकम को कालोनियों में किसी भी कार्य पर खर्च नहीं किया गया है। जबकि पिछले कई वर्षों से गांव की कालोनियों में रहने वाले लोगों को गंदे पानी की निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस लेकर वे बार-बार प्रशासन व पंचायत से गुहार लगाते रहे हैं पर उनकी समस्या का कोई भी हल नहीं किया गया है। सरकार की ओर से मनरेगा के तहत गांवों में विकास के लिए विभिन्न कार्य करवाए जाते रहे हैं। लेकिन उनकी कालोनियों में सरकार द्वारा किसी प्रकार का कार्य नहीं करवाया गया है। जिसके कारण इन कालोनियों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इन कालोनियों में हमेशा ही गंदा पानी जमा रहता है, जिसके कारण वातावरण बदबूदार बना रहता है। गंदे पानी के कारण हमेशा गंभीर बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार गंदे पानी की समस्या को लेकर पंचायत से गुहार लगाई है। इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को भी दो बार मांगपत्र सौंपा जा चुका है। लेकिन फिर भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का का कहना है कि वर्तमान में डेंगू की बीमारी लगातार फैल रही है। यदि उनकी कालोनियों में डेंगू की बीमारी फैलती है व इससे किसी की मौत हो जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तहर से पंचायत व जिला प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी