धार्मिक उत्सव कमेटी रामनवमी पर नहीं निकालेगी शोभायात्रा

स्थानीय गीता भवन रोड पर धार्मिक उत्सव कमेटी नवांशहर के सदस्यों ने श्री रामनवमी पर्व को लेकर डा. हरमेश पूरी की देखरेख में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:53 PM (IST)
धार्मिक उत्सव कमेटी रामनवमी पर नहीं निकालेगी शोभायात्रा
धार्मिक उत्सव कमेटी रामनवमी पर नहीं निकालेगी शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, नवांशहर : स्थानीय गीता भवन रोड पर धार्मिक उत्सव कमेटी नवांशहर के सदस्यों ने श्री रामनवमी पर्व को लेकर डा. हरमेश पूरी की देखरेख में बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इस उनकी कमेटी की ओर से कोरोना महामारी के चलते शोभायात्रा व प्रभातफेरी नहीं निकाली जाएगी। डा. हरमेश पुरी ने बताया कि इस बार श्री रामनवमी पर्व 21 अप्रैल बुधवार है। सेहत विभाग के अनुसार कोरोना महामारी की दूसरी लहर पिछले साल से काफी खतरनाक है तथा प्रशासन की हिदायतों की पालना करते हुए इस बार धार्मिक उत्सव कमेटी श्री रामनवमी पर्व अपने अपने घरों में ही मनाएगी। इस सबंध में निकलने वाली शोभायात्रा व प्रभातफेरी के कार्यक्रम रोक दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन भी धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम हो रहे हैं वे कोविड प्रोटोकाल की पालना करें। शारीरिक दूरी रखे, मुंह पर मास्क जरूर पहनें। इस मौके पर पार्षद प्रवीन भाटिया, प्रो. अजीत सरीन, मास्टर हुस्न लाल, गोपाल मोहन शारदा, प्रदीप जोशी, महेश दत्ता, राजेश भारद्वाज, ध्रुव कुमार, परविदर बत्रा इत्यादि हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी