बंद उद्योग के मजदूरों को राशन बांटा

लॉकडाउन की रफ्तार अब कुछ ढीली जरूर हो गई है परन्तु अभी आर्थिक स्थित में परिवर्तन नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:35 PM (IST)
बंद उद्योग के मजदूरों को राशन बांटा
बंद उद्योग के मजदूरों को राशन बांटा

संवाद सहयोगी, काठगढ़ :

लॉकडाउन की रफ्तार अब कुछ ढीली जरूर हो गई है, परन्तु अभी आर्थिक स्थित में परिवर्तन नहीं हुआ है। यूथ कांग्रेस नेता समाज सेवक सुरिदर छिदा तथा सरपंच दौलत राम, खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर गगनजीत सिंह तथा कमलदीप शर्मा, सतपाल सहित सारी टीम ने मिलकर मजदूरों को राशन किट्टें वितरित की। सुरिदर छिदा ने बताया कि डीसीएम उद्योग जो पिछले दस महीने से बंद चल रहा है। उसमें काम करने वाले मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में दिन रात उधर-उधर घूम रहे हैं। उनके परिवार जो कि प्रेम नगर कॉलोनी में रहते हैं। यह डीसीएम मजदूरों की ही कॉलोनी कहलाती है। वहां पर 1200 राशन किट्टें लगातार वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को दूसरी तीसरी बार राशन बांटा जा रहा है। सरकार द्वारा भी तथा समाज सेवकों द्वारा भी इनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी