केसी पालिटेक्निक के विद्यार्थी आए अव्वल

पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिग (पीएसबीटीई) का केसी पालिटेक्निक कालेज के आटो-मोबाइल इंजीनियरिग विभाग के तीसरे व पांचवें सत्र का नवंबर-दिसंबर 2020 का घोषित नतीजा शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:20 PM (IST)
केसी पालिटेक्निक के विद्यार्थी आए अव्वल
केसी पालिटेक्निक के विद्यार्थी आए अव्वल

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिग (पीएसबीटीई) का केसी पालिटेक्निक कालेज के आटो-मोबाइल इंजीनियरिग विभाग के तीसरे व पांचवें सत्र का नवंबर-दिसंबर 2020 का घोषित नतीजा शानदार रहा है।

कालेज प्रिसिपल राजिदर मूम ने बताया कि तीसरे सत्र में राकेश कुमार मंडल ने 1050 में से 772 अंक लेकर कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से पांचवें सेमेस्टर में किरनदीप चंद्र ने 975 में से 755 अंक लेकर कालेज में पहला, साहिल कुमार ने 721 अंक लेकर दूसरा व मनप्रीत ने 675 अंक लेकर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। इनको केसी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी, कैंपस डायरेक्टर डा. प्रवीण कुमार जंजुआ, कालेज प्रिसिपल राजिदर मूम, परविदर कुमार ने हार्दिक बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी