राहों कौंसिल चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी आप : सतनाम

राहों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नगर कौंसिल राहों के सभी 13 वार्डो में पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडू पर ही चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी पार्टी की बैठक के बाद आप के हलका इंचार्ज सतनाम सिंह जलवाहा ने पत्रकारों को दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:29 AM (IST)
राहों कौंसिल चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी आप : सतनाम
राहों कौंसिल चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी आप : सतनाम

संवाद सहयोगी, राहों

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नगर कौंसिल राहों के सभी 13 वार्डो में पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडू पर ही चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी पार्टी की बैठक के बाद आप के हलका इंचार्ज सतनाम सिंह जलवाहा ने पत्रकारों को दी है।

उन्होंने कहा कि शहर की जनता अकाली तथा कांग्रेस की सरकारों को भलीभांति देख चुकी हैं। लोग दोनों सरकारों के कार्यकाल में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसलिए लोग दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार जैसा राज पंजाब में भी लाने के लिए आतुर हैं। कौंसिल चुनावों के संबंध में लिए गए फैसलों के बारे में उन्होंने कहा कि हर वार्ड से ईमानदार व योग्य प्रत्याशी को उतारा जाएगा। पार्टी के उम्मीदवार राहों शहर के विकास के लिए ही वोट मांगेंगे।

इस मौके पर भूपिदर उड़ापड़, टीटू आहूजा, योगेश कुमार, जसविदर जस्सी, सुभाष कुमार, सोनी गढ़ी फतेह खां, नरेश कुमार, कुलभूषण चोपड़ा, रवि, सुरिदर संघा आदि मौजूद थे।

-------------

नगर कौंसिल का पैसा किया बर्बाद

राहों में चल रहे विकास कार्यो के बारे में सतनाम सिंह जलवाहा ने कहा कि नवांशहर के विधायक अंगद सिंह ने विकास के नाम पर शहर की पक्की सड़कों को भी तोड़कर पैसे की बर्बादी की है। पक्की सड़कें बनाने से पहले सीवरेज पाइपें बिछाई जा सकती थी। उसके बाद सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा सकता था। मगर, नगर कौंसिल चुनाव में क्रेडिट लेने की चाहत में विधायक की ओर से नगर कौंसिल का पैसा बर्बाद किया गया है। पिछले पांच वर्षो से अकालियों व कांग्रेसियों में क्रैडिट लेने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन विकास कुछ भी नहीं किया।

chat bot
आपका साथी