कंप्यूटर अध्यापक मांगों को लेकर एक अगस्त को करेंगे विशाल रोष रैली

कंप्यूटर अध्यापक एक अगस्त को पटियाला में विशाल रोष रैली करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:31 PM (IST)
कंप्यूटर अध्यापक मांगों को लेकर एक अगस्त को करेंगे विशाल रोष रैली
कंप्यूटर अध्यापक मांगों को लेकर एक अगस्त को करेंगे विशाल रोष रैली

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के जिला प्रधान हरजिदर सिंह ने प्रेस बयान जारी करते बताया कि बीते चार जुलाई को पटियाला रैली के उपरांत पटियाला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री के चीफ प्रिसिपल सचिव सुरेश कुमार के साथ पैनल मीटिग 12 जुलाई को तय की गई थी। लेकिन इस मीटिंग का आयोजन ही नहीं किया गया। इसके बदले शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ सर्किट हाउस पटियाला में बैठक करने के लिए बुलाया गया। परंतु इस मीटिग में भी पहले की तरह कोई सार्थक नतीका सामने नहीं आ सका। जिस कारण कंप्यूटर अध्यापकों में रोष है, क्योंकि शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ लगभग आठ से दस मीटिगें हो चुकी हैं, जिसमें उनकी सभी मांगों को जायज बताया जाता है, परंतु कोई भी मांग पूरी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा जब राज्यपाल की मं•ाूरी के बाद जारी नोटफिकेशन और नियमित करने के लिए पत्र जारी होने के दस सालों बाद भी कर्मचारियों को किसी तरह का लाभ नहीं दिया जा रहा हो। पंजाब के समूह 7000 के करीब कंप्यूटर अध्यापकों ने मांग करते हुए कहा है कि सरकार उनको जारी नियुक्ति पत्र को लागू करके बिना शर्त शिक्षा विभाग में मर्ज करे। यदि सरकार ने कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों पर टालमटोल की नीति अपनाई तो समूह कंप्यूटर अध्यापक एक अगस्त को पटियाला में विशाल रोष रैली करेंगे। जिसमें सरकार को नींद से जगाने के लिए जोरदार एक्शन लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। इस मौके पर जिला प्रधान के साथ राजविदर लाखा, सुरिदर सहजल, युनुस खोखर, लखविदर कुमार, हरविदर सिंह, गुरजीत सिंह, रोमन कुमार, भूपिदर सिंह, नक्षत्र राम, हरजिदरजीत कौर, शबीना, नीरू जस्सल, शमा, ज्योति, सुखविदर सुखी, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी