डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पूरी: डीसी

जिले की मंडियों मे गेहूं की खरीद का आंकड़ा डेढ़ लाख मीट्रिक टन पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:05 PM (IST)
डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पूरी: डीसी
डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पूरी: डीसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले की मंडियों मे गेहूं की खरीद का आंकड़ा डेढ़ लाख मीट्रिक टन पहुंच गया है। वीरवार शाम तक अलग -अलग खरीद एजेंसियों ने 146386 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पूरी कर ली है। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि जिले में निर्विघन और सुचारू ढंग से खरीद का काम चल रहा है।अब तक 147107 मीट्रिक टन गेहूं में से 146386 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। इनमें पनग्रेन ने 41939 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 35180, पनसप ने 31850, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस निगम ने 19227 व एफसीआई ने 18180 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। खरीद की गई गेहूं में से किसानों को 159.87 करोड़ रुपये की अदायगी आनलाइन की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने में दिक्कत आती है, तो वह तुरंत संबंधित मार्केट कमेटी दफ्तर या कंट्रोल रूम नंबर 0172 -5101649 पर भी संपर्क कर सकते हैं। किसान किसी भी परेशानी से बचने के लिए सूखी गेहूं ही मंडियों में लाएं। खरीद केंद्रों में खरीद के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ठेकों के बंद करने का बढ़ाएं समय

जागरण संवाददाता,नवांशहर: शराब ठेकेदारों ने ठेके का समय रात 11 बजे तक करने के लिए एक मांगपत्र एइटीसी के नाम इटीओ बृ्रज मोहन को सौंपा । ठेकेदार बलजीत सिंह, अमन सेतिया व सोहन सिंह ने कहा कि ठेकों की ज्यादातर सेल शाम सात बजे के बाद ही होती है। सुबह से लेकर दोपहर तक बेहद कम ग्राहक होते हैं । अब ठेकों का समय रात आठ बजे तक होने के कारण उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अगर इनका समय नहीं बढ़ाया जा सकता है, तो सरकार को दी जाने वाली फीस में कटौती की जाए।

chat bot
आपका साथी