पंजाब पुलिस के पहलवान दीपा ने जीती पटके की कुश्ती

गांव चक्क कलाल में पीर बाबा गुग्गा जी की याद में करवाए गए छिज मेले में पटके की कुश्ती पंजाब पुलिस के पहलवान हरदीप दीपा ने पहलवान दीपा गढ़शंकर को पराजित कर जीती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:12 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:35 PM (IST)
पंजाब पुलिस के पहलवान दीपा ने जीती पटके की कुश्ती
पंजाब पुलिस के पहलवान दीपा ने जीती पटके की कुश्ती

संवाद सूत्र, बंगा : गांव चक्क कलाल में पीर बाबा गुग्गा जी की याद में करवाए गए छिज मेले में पटके की कुश्ती पंजाब पुलिस के पहलवान हरदीप दीपा ने पहलवान दीपा गढ़शंकर को पराजित कर जीती। उसे ईनाम में 31 हजार रुपये की नकद राशि मिली। उपविजेता पहलवान दीपा गढ़शंकर को 21 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया गया। दूसरी कुश्ती हरप्रीत हैप्पी तथा मार्शल पहलवान के बीच हुई, जिसमें हरप्रीत हैप्पी की जीत दर्ज की। उसे 21 हजारव पहलवान मार्शल को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। कुश्ती मेले के दौरान करीब विभिन्न वर्ग में 80 पहलवानों ने हिस्सा लिया। गांव के नंबरदार हंसराज चक्क कलाल ने बताया कि गांव में पहली बार गुग्गा जाहिर पीर जी की रहमत को पाने के लिए छिज मेला करवाया गया है। आगामी वर्ष भी गांव में छिज मेला बड़े स्तर पर करवाया जाएगा तथा पहलवानों के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में मार्केट कमेटी बंगा के चेयरमैन दरवजीत सिंह पूनिया, पार्षद जसविदर सिंह मान, अकाली नेता मंजीत सिंह बब्बल, राकेश शर्मा, संतोष जस्सी सरपंच, गुरप्रीत कौर, सुनीता रानी, गुरमीत सिंह वालिया, पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह, जसविदर सिंह सूंढ, हरविदर सिंह, गुरचरण सिंह, जितेंद्र सिंह मान, बलदीश कौर, प्रोफेसर जगदीश, प्रदीप शर्मा, देसराज व पुरुषोत्तम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी