पंजाब नान टीचिग कर्मचारी यूनियन की हड़ताल जारी

बीएलएम ग‌र्ल्स कालेज डीएएन कालेज आफ एजुकेशन और आरके आर्य कालेज नवांशहर के पंजाब नान टीचिग कर्मचारी यूनियन की ओर से एकजुट होकर अनिश्चित समय के लिए तीसरे दिन भी हड़ताल की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:09 PM (IST)
पंजाब नान टीचिग कर्मचारी यूनियन की हड़ताल जारी
पंजाब नान टीचिग कर्मचारी यूनियन की हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: बीएलएम ग‌र्ल्स कालेज, डीएएन कालेज आफ एजुकेशन और आरके आर्य कालेज नवांशहर के पंजाब नान टीचिग कर्मचारी यूनियन की ओर से एकजुट होकर अनिश्चित समय के लिए तीसरे दिन भी हड़ताल की गई। नान टीचिग कर्मचारी यूनियन के सचिव बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि उनकी मांगों में कालेज के नान टीचिग कर्मचारियों को 1.12.2011 से सुधारे गए ग्रेड पे के नोटिफिकेशन बिना देरी जारी किया जाए, 1.8.2009 से बढ़ी दर के साथ हाउस रेंट और मेडिकल भत्ता 350 रुपये से बढ़ा कर 500 की नोटिफिकेशन जारी करने, जबकि यह लाभ कालेज में काम कर रहे टीचिग स्टाफ को के दिया गया है, नान टीचिग की खाली पोस्टों पर लगी रोक को बिना देरी हटा कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, कांट्रैक्ट आधार और भर्ती क्लर्कों जिन और तीन साल पूरे हो चुके हैं पक्का करना और सरकारी कालेजों की तर्ज पर एडिड कालेजों के कर्मचारियों में छठे वेतन आयोग को लागू करन की नोटिफिकेशन जारी की जाए। उन्होंने कहा कि कालेज में खाली पोस्टों को भरा जाए और मैनेजमेंट कोटे में रखे नान टीचिग कर्मचारियों को पहल के आधार और पक्का किया जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर नान टीचिग कर्मचारी यूनियन के संरक्षक सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मिल कर मांगपत्र दे चुके हैं, परंतु अभी तक उपरोक्त मांगों को लेकर सरकार की तरफ से कोई भी किसी तरह लागू नहीं की गई है। यूनियन नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, उच्च शिक्षा सचिव के साथ पत्र व्यवहार लगातार चल रहा था, परंतु अभी तक किसी भी मांगों पर कोई भी कदम नहीं उठाए गया है। हाल ही यूनियन नेता उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार डीपीआइ (कालेज) के साथ मुलाकात की और अपने मांगपत्र दिए गए, परंतु सरकार ने किसी भी मांग को लागू नहीं किया गया है। प्राइवेट कालेज नान टीचिग इंप्लाइज यूनियन पंजाब की तरफ से बताया गया है कि और आठ दिसंबर से 11 दिसंबर तक लगातार धरना दिया जाएगा। यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है और इसके बाद यह धरने मंत्रियों की कोठी के आगे लगाए जाएंगे। इस मौके और कालेज स्टाफ सदस्य विवेक, जीवन कुमार शर्मा, मनोज कंडा, प्रदीप कपूर, कंचन, ईश्वर सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी