पर्ल कंपनी में फंसे पैसों की मांग के लिए निवेशकों ने किया प्रदर्शन

इंसाफ की आवाज पंजाब जत्थेबंदी ने पर्ल कंपनी में पैसा निवेश करन वाले निवेशकों को उनके पैसे दिलाने की मांग को लेकर शहर में रोष प्रदर्शन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:18 PM (IST)
पर्ल कंपनी में फंसे पैसों की मांग के लिए निवेशकों ने किया प्रदर्शन
पर्ल कंपनी में फंसे पैसों की मांग के लिए निवेशकों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता,नवांशहर: इंसाफ की आवाज पंजाब जत्थेबंदी ने पर्ल कंपनी में पैसा निवेश करन वाले निवेशकों को उनके पैसे दिलाने की मांग को लेकर शहर में रोष प्रदर्शन किया । इससे पहले आटो स्टैंड पर बैठक के दौरान गुरदीप सिंह, स्त्री जागृति मंच पंजाब के प्रांतीय प्रधान गुरबखश कौर संघा, मनजीत कौर अलाचौर और तेजिदर कौर ने कहा कि पंजाब के 25 लाख से भी अधिक लोगों का अरबों रुपया पर्ल कंपनी के पास फंसा हुआ है। सेबी ने इस कंपनी पर रोक लगा दी थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के उपरांत माननीय अदालत ने दो फरवरी 2016 को सेबी को निर्देश दिया था कंपनी की जायदाद बेचकर निवेशकों के पैसे दिए जाएं। 2017 की पंजाब विधानसभा चुनाव मतदान में कांग्रेस ने निवेशकों को उनके पैसे दिलाने का वादा किया था, परंतु पैसे आज तक भी नहीं दिलाए गए। उन्होंने कहा कि पंजाब में पर्ल कंपनी की बड़ी जायदाद है, जिसका कुछ हिस्सा बेचकर निवेशकों के पैसे दिए जा सकते हैं। रोष प्रदर्शन करने के बाद अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी दिया गया। रोष प्रदर्शन में मनी सिंह, जसवीर कौर, महिदरपाल, रुपिंदर कौर दुर्गा पुर, अमरजीत सिंह, गुरमीत राम दुर्गा पुर, हरपिदर सिंह, कुलदीप राज, फकीर चंद, हरनिरंजण सिंह, कमलेश रानी, रीटा रानी, गुरदेव सिंह और कश्मीर कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी