मंत्रोच्चारण के बीच हवन में डाली आहुतियां

भगवान परशुराम जयंती पर शहर के कई मंदिरों व गोशालाओं में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:48 PM (IST)
मंत्रोच्चारण के बीच हवन में डाली आहुतियां
मंत्रोच्चारण के बीच हवन में डाली आहुतियां

जागरण संवाददाता,नवांशहर: भगवान परशुराम जयंती पर शहर के कई मंदिरों व गोशालाओं में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना महामारी के चलते अधिकतर कार्यक्रमों में आयोजकों ने लोगों की संख्या को सीमित ही रखा। इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम जी के बताए धर्म के मार्ग पर चलने का प्रण लिया। पंडोरा मोहल्ला स्थित मुक्तिनाथ मंदिर व गौकुल धाम गौशाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें एडवोकेट धीरज सहजपाल, संदीप पाठक संजू, प्रदीप शारदा, राघव सहजपाल, विवेक मारकंडा आदि ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां डालीं। इस दौरान गोकुल गोशाला के सेवादार विवेक मारकंडा ने कहा कि भगवान परशुराम जी ने धरती पर धर्म की स्थापना के लिए काम किया तथा उन्हीं के बताए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा ही विश्व व मानव कल्याण के लिए अग्रणी होकर काम करता रहा है तथा आगे भी करता रहेगा। वहीं नेहरू गेट स्थित शिवालय बन्नामल मंदिर में भी भगवान परशुराम जयंती हवन का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर के लोगों ने भी कोरोना महामारी के चलते घरों में भी भगवान परशुराम जयंती मनाई।

कोरोना से मुक्ति के लिए डालीं आहुतियां

संवाद सूत्र,नवांशहर: अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष नवांशहर की शिव कालोनी गली नंबर तीन के परिवारों ने मिलकर हवन करवाया। हवन गोपाल मोहन शारदा के घर में किया गया। हवन में लवली शर्मा ,बिट्टू भुच्चर, राजेंद्र कुमार ,अजय कुमार व पंडित जय नारायण ने भी हिस्सा लिया। गोपाल मोहन शारदा ने बताया की हवन में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी आहुतियां डाली गई।

chat bot
आपका साथी