प्लास्टिक का कचरा इक्ट्ठा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भारत सरकार के युवा तथा खेल विभाग से जुड़े नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स की कोआ‌िर्ड्रनेटर बंदना की अगुवाई में क्लीन इंडिया मूवमेंट के तहत प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं विषय के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:05 PM (IST)
प्लास्टिक का कचरा इक्ट्ठा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्लास्टिक का कचरा इक्ट्ठा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाद सूत्र, बंगा: भारत सरकार के युवा तथा खेल विभाग से जुड़े नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स की कोआ‌िर्ड्रनेटर बंदना की अगुवाई में क्लीन इंडिया मूवमेंट के तहत प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं विषय के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में उनके म्यूजियम, घर, पार्क तथा आसपास बिखरे प्लास्टिक को इकट्ठा करने में बीएलएम ग‌र्ल्स कालेज नवांशहर की 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया। एनएसएस विभाग की इंचार्ज प्रोफेसर डा. रूबी बाला ने छात्राओं के साथ खटकड़कलां में क्लीन इंडिया मूवमेंट में हिस्सा लेकर लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया । इस मौके पर गांव में प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल से होने वाले मानव नुकसान की जानकारी भी दी गई। वालंटियर्स ने सरदार भगत सिंह म्यूजियम में जाकर म्यूजियम में रखी चीजों को भी देखा। इस मौके पर उनके साथ जतिदर कुमार, गांव के सरपंच जसविद्र सिंह, गुरदेव सिंह, बाबा जसदीप सिंह बंगा ने नेहरू युवा केंद्र से जुड़े हुए वालंटियर्स तथा कालेज के अन्य विद्यार्थी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी