इमरजेंसी सेवाओं सहित सफाई का रखें ध्यान

सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर राहों का औचक दौरा किया। इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह और सीनियर मेडिकल अफसर डा. ऊषा किरण सहित समूह स्टाफ ने सिविल सर्जन डा गुरिदरबीर को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 03:51 PM (IST)
इमरजेंसी सेवाओं सहित सफाई का रखें ध्यान
इमरजेंसी सेवाओं सहित सफाई का रखें ध्यान

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर राहों का औचक दौरा किया। इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह और सीनियर मेडिकल अफसर डा. ऊषा किरण सहित समूह स्टाफ ने सिविल सर्जन डा गुरिदरबीर को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। डा. गुरिदरबीर कौर ने अस्पताल के जच्चा -बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ओट सेंटर व ओपीडी में आम लोगों को मिल रही सरकारी सेहत सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के सभी कमरों और बाथरूम सहित कई मेडिकल समान और फार्मेसी स्टोर की चेकिग भी की। इस मौके पर उन्होंने सीनियर मेडिकल अफसर डा. ऊषा किरण को हिदायत देंते हुए कहा कि अस्पताल में जच्चा-बच्चा सेवाएं, इमरजेंसी, दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ साफ -सफाई के प्रबंधों का खास तौर पर ध्यान रखा जाए। अस्पताल में कोई भी मरीज अपमानित नहीं होना चाहिए। लोगों को समय पर बढि़या सेहत सेवाएं मुहैया करवाने को प्राथमिकता दी जाए, जिससे उनको किसी तरह की मुश्किल पेश न आए। सिविल अस्पताल राहों में प्रसूति करवाने के लिए गर्भवती औरतों को प्रेरित करने के साथ-साथ बच्चों और गर्भवती औरतों के टीकाकरण को भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रसूति सेहत संस्थाओं में होनी चाहिए। सेहत विभाग लोगों को सरकारी सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। सिविल सर्जन ने लोगों को पंजाब सरकार की मुफ्त सेहत सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते कहा कि सेहत विभाग की तरफ से उनको बढि़या सेहत सुविधाएं प्रदान करन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ डा. भुवनीश शारदा मेडिकल अफसर, डा. गुरपिदर कौर मेडिकल अफसर, डा. रणजीत हरीश आरएमओ सहित सेहत विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी