डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली को सीबीएसई ने जिला कोआर्डिनेटर बनाया

आरएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड नवांशहर की प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा को सीबीएसइ ने जिला एसबीएस नगर (पंजाब) की को आर्डिनेटर चुना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:20 PM (IST)
डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली को सीबीएसई ने जिला कोआर्डिनेटर बनाया
डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली को सीबीएसई ने जिला कोआर्डिनेटर बनाया

जागरण संवाददाता, नवांशहर: आरएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल मूसापुर रोड नवांशहर की प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा को सीबीएसइ ने जिला एसबीएस नगर (पंजाब) की को आर्डिनेटर चुना है। विद्यालय के चेयरमैन अरविद घई ने बताया कि सेंटर आफ एक्सीलेंस सीबीएसइ चंडीगढ़ के सभी कार्यों का कुशलतापूर्वक आकलन प्रिसिपल सोनाली शर्मा करेंगी। उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल नवांशहर की प्रधानाचार्या जएक कर्मठ, दूरदर्शी, सुयोग्य तथा परिश्रमी और लगनशील हैं। वह अपनी अपनी सूझबूझ और योग्यता से इन सभी स्कूलों में इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों को कार्यान्वित करेंगी। वर्ष 2021-2022 की नई शिक्षा नीति के अनुसार सीबीएसइ ने यह निर्णय बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं शैक्षणिक विकास को लक्ष्य में रखकर लिया है। इसके लिए प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा बधाई की पात्र हैं। अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ट्रायल कल जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से राज्य स्तर पर करवाए जाने वाले अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम तैयार करने के लिए कल दोपहर दो बजे आरके आर्य कालेज राहों रोड नवांशहर के मैदान में ट्रायल रखे हैं। एसोसिएशन के सचिव प्रवीण सरीन ने बताया कि जिन बच्चों का जन्म एक सितंबर 2005 या इसके बाद हुआ है, वह इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। ट्रायल देने वाले खिलाड़ी क्रिकेट किट व सफेद ड्रेस) सहित अपना बैट और पैड आदि भी साथ लाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी को खेलने का अपना खुद का सामान लाना होगा। ट्रायल के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। मौके पर सिर्फ गेंद ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी