श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व : थांदी

श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के प्रधान सुखविदर सिंह थांदी की तरफ से सांझी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:31 PM (IST)
श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व : थांदी
श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व : थांदी

जागरण संवाददाता, नवांशहर : श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के प्रधान सुखविदर सिंह थांदी की तरफ से सांझी की गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अखंड कीर्तनी जत्था जिला नवांशहर, बंगा, फगवाड़ा, कलगीधर सेवक जत्था काहमा, प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा सिंह सभा, श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के सहयोग के साथ 16 से 23 अक्टूबर तक अलग-अलग गुरुद्वारा साहिब में हर रोज रात्रि संकल्प समागम होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया 16 को गुरुद्वारा सिंह सभा नवांशहर, 17 को गुरुद्वारा संगतपुरा पंडोरा मोहल्ला नवांशहर, 18 को गुरुद्वारा पातशाही छठी दुर्गापुर, 19 को गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह राहों रोड, 20 को गुरुद्वारा मंजी साहिब बंगा रोड, 21 को गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास गुज्जरपुर कालोनी बंगा रोड, 22 और 23 को गुरुद्वारा सिंह सभा नवांशहर में रात्रि समागम होंगे। उन्होंने बताया कि 22 को श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व वाले दिन विशेष समागम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नवांशहर में करवाया जाएगा। जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी भाई नरिदर सिंह, बीबी वादों भलाई केंद्र, श्री अमृतसर साहिब अपनी हाजिरी भरेंगे। 23 को सुबह दस से दो बजे तक और रात को कीर्तन दरबार करवाया जाएगा, जो कि शाम छह से सुबह पांच बजे तक चलेंगे। 23 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में अमृत संचार भी करवाया जाएगा। उन्होंने संगतों से अपील की कि सभी समागमों में हाजिरी भरें और गुरु साहिब की खुशियां प्राप्त करें। इस मौके पर सुखविदर सिंह थांदी, मक्खण सिंह ग्रेवाल, अमरजीत सिंह खालसा, जसविदर सिंह काहमा, रणजीत सिंह चावला, जतिदर सिंह, जसविदर सिंह, राहुल सिंह, सर्बजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, यौवनप्रीत सिंह, कुलविदर सिंह, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी