प्रदीप जीरकपुर ने जीती पटके की कुश्ती

गांव झिगड़ा में संत प्रीतमदास की ओर से कुश्ती मुकाबलों की परंपरा शुरू की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:06 PM (IST)
प्रदीप जीरकपुर ने जीती पटके की कुश्ती
प्रदीप जीरकपुर ने जीती पटके की कुश्ती

संवाद सूत्र, बंगा: गांव झिगड़ा में संत प्रीतमदास की ओर से कुश्ती मुकाबलों की परंपरा शुरू की गई थी। उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गांव पंचायत की ओर से गांव की सुख, शांति, समृद्धि व राजा साहेब को समर्पित कुश्ती मुकाबले करवाए गए । गांव के सरपंच जगविदर सिंह की देखरेख में गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के मैदान में करवाए के कुश्ती मुकाबले में करीब 90 पहलवानों ने हिस्सा लिया । झंडी की कुश्ती जीरकपुर के पहलवान प्रदीप जीरकपुर ने कीर्ति बाहड़ोवाल के पहलवान को पराजित करके जीती । इसके अलावा दूसरी हुई प्रमुख कुश्तियों में जस्सा बाहड़ोंवाले राजू भैया को पराजित किया इसी तरह मीत मोहाली ने पहलवान कालू बाहड़ोवाल को पराजित किया । तीर्थ महल ने पहलवान सुखमन चेता को पराजित करके जीत अर्जित की । दंगल करवाने वाली टीम ने ओवरआल विजेता पहलवान प्रदीप जीरकपुर को गांव का पटका प्रदान किया तथा सोने की अंगूठी देकर सम्मानित किया । इसके अलावा पहलवानों नकद राशि प्रदान की गई । इस मौके पर गांव के प्रमुख व्यक्तियों में जत्थेदार रणजीत सिंह ,सोढी सिंह, सुरजीत सिंह, बहादुर सिंह, उपिदर सिंह ,अवतार सिंह, बुध सिंह ,सुरिदर सिंह, दविदर सिंह ग्रेवाल, परमजीत बिल्ला ,बलविदर स्हि , कुलदीप मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी