बिजली बिलों की प्रतियां फूंक आप ने जताया विरोध

पंजाब में विधान सभा चुनावों का बिगुल बजने का समय निकट आता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:27 PM (IST)
बिजली बिलों की प्रतियां फूंक आप ने जताया विरोध
बिजली बिलों की प्रतियां फूंक आप ने जताया विरोध

संवाद सहयोगी, काठगढ़ :

पंजाब में विधान सभा चुनावों का बिगुल बजने का समय निकट आता जा रहा है। कैप्टन सरकार समय से पहले चुनाव करवाने के संकेत दे रही है। क्योंकि किसान आंदोलन में व्यस्त हैं। परन्तु यह सपना साकार नहीं होगा। जनता अब जाग चुकी है। कोई पार्टी अब झूठ बोलकर सत्ता हासिल नहीं कर सकती है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार लोग चाहते हैं। इस सरकार द्वारा की जा रही बिजली की लूट समाप्त हो सकती है।

यह बात आम आदमी पार्टी के वाइस पंजाब सचिव चौधरी सतनाम जलालपुर ने काठगढ़ मार्केट के चौक में बिजली के बिलों के बारे में जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि यूनिट का रेट कुछ और बताया जा रहा है, बिल पर पैसे किसी दूसरे रेट से लगाए जा रहे हैं। चौधरी सतनाम ने कहा कि बिजली के बिल माफ होंगे, अगर आप पार्टी की सरकार बनाएंगे, दिल्ली जैसी सुविधाएं पंजाब में भी लागू करेंगे। उन्होंने काठगढ़ चौक में बिजली के बिल की प्रतियों को जलाकर उसका विरोध भी किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर सतनाम जलालपुर, सुधीर दत्ता, जोगिदर पाल, धर्मेंद्र कुमार हैप्पी, राजेश लाडी, महिदर पाल, अभय शर्मा, हरीश चौधरी, मास्टर जोगिदर पाल, राम कुमार रामा, नसीब चंद, अनिल दत्ता, साहिल शर्मा, राकेश शर्मा आदि शामिल थे। शिवसेना टकसाली ने कौंसिल अध्यक्ष को नवाजा

शिवसेना टकसाली की तरफ से युवा पंजाब प्रधान सन्नी मेहता की अध्यक्षता में नगर कौंसिल नवांशहर के नवनियुक्त प्रधान सचिन दीवान को सिरोपा डालकर व भगत सिंह की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनका लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर नवांशहर कौंसिल प्रधान बनने पर उन्हें बधाई भी दी गई। इस मौके पर शिव सेना टकसाली के नेता.जसपाल जस्सा, कीमती लाल कश्यप, रमन शर्मा, लक्की आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी