बिना मास्क घूमने वाले 562 लोगों के करवाए टेस्ट, 65 के काटे चालान

एसएसपी अलका मीना ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से शुक्रवार को जिले की हद में मेडिकल टीमों को साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 562 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 11:47 PM (IST)
बिना मास्क घूमने वाले 562 लोगों के करवाए टेस्ट, 65 के काटे चालान
बिना मास्क घूमने वाले 562 लोगों के करवाए टेस्ट, 65 के काटे चालान

जागरण संवाददाता, नवांशहर : एसएसपी अलका मीना ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से शुक्रवार को जिले की हद में मेडिकल टीमों को साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 562 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट करवाए गए। बिना मास्क घूम रहे 65 व्यक्तियों के चालान भी काटे गए। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वे कोविड नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें और इस भयानक बीमारी को हलके में न लेने और नजदीकी सरकारी अस्पताल से कोरोना की रोकथाम के लिए टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से गांवों में अनाउंसमेंट करवाने के अलावा सांझ केंद्र की मीडिया के द्वारा लोगों को कोविड प्रति सावधानियां बरतने और नशों से दूर रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर समय मास्क पहनने, आपसी दूरी बनाए रखने और कोविड संबंधी जारी दिशा -निर्देशों और हिदायतों की पालना यकीनी बनाई जाए, जिससे जिले को कोविड मुक्त किया जा सके।

chat bot
आपका साथी