मास्क न पहनने 583 लोगों से पुलिस ने एक सप्ताह में वसूले 2.91 लाख

पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है। 30 अप्रैल तक लगाई गई पाबंदियों के चलते सख्ती को और कड़ा कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:08 PM (IST)
मास्क न पहनने 583 लोगों से पुलिस ने एक सप्ताह में वसूले 2.91 लाख
मास्क न पहनने 583 लोगों से पुलिस ने एक सप्ताह में वसूले 2.91 लाख

जागरण संवाददाता, नवांशहर

पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है। 30 अप्रैल तक लगाई गई पाबंदियों के चलते सख्ती को और कड़ा कर दिया गया है। जहां पहले सिर्फ सेहत कर्मियों की ओर से ही लोगों के सैंपल करवाए जाते थे वहीं पर पुलिस कर्मियों की ओर से एक सप्ताह के भीतर बिना मास्क पहनने वाले 4237 लोगों के सैंपल करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा मास्क न पहनने वाले 583 लोगों के चालान भी काटे गए हैं ।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों से दो लाख 91 हजार 500 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं। वहीं पिछले एक माह में 12 लोगों के ऊपर क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में भी केस दर्ज किए गए हैं।

पिछले सप्ताह केंद्रीय टीम भी जिले में दौरे पर थी। केंद्रीय टीम के सदस्यों ने सैंपलिग को व वैक्सीनेशन को बढ़ाने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करने वाले लोगों से सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए थे।

मंगलवार को आए छह केस एक की हुई मौत

मंगलवार को जिले से छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई व एक व्यक्ति की मौत हो गई। ब्लाक मुजफ्फरपुर के रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत नवांशहर के एक निजी अस्पताल में हुई। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि छह केस आने से पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7866 पर पहुंच गया है। अभी तक 7323 लोग ठीक हो चुके हैं। 213 लोगों की मौत हो चुकी है। 176108 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में इस समय 347 लोग एक्टिव हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलावर को 939 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में 50343 लोगों की वैक्सीनेश की गई है। नवांशहर से तीन, मुजफ्फरपुर से एक, मुकंदपुर से एक और सड़ोया से कोरोना का एक केस सामने आया है।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें लोग

डिप्टी कमिश्नर डा.शेना अग्रवाल ने कहा कि लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा प्रोटकाल का पालन करने से ही बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी