चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो काबू, एक फरार

थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:37 PM (IST)
चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो काबू, एक फरार
चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो काबू, एक फरार

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया। एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव धर्मकोट के रहने वाले अश्वनी कुमार, सचिन कुमार व गोलु ने एक गैंग बना रखी है। यह लोग मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। रविवार को तीनों चोरी के स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार नवांशहर की ओर आ रहे थे। इसी बीच पुलिस ने गढ़शंकर रोड पर नाका लगाया। जब तीनों को रोकने की कोशिश की , तो मोटरसाइकिल चला रहे अश्वनी ने ब्रेक लगा मोटरसाइकिल को पीछे भगाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने अश्वनी व सचिन को तो काबू कर लिया, पर गोलु मौके से भाग गया। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामलें की जां शुरू कर दी है। लापरवाही से वाहन चलाने पर ट्राला चालक पर केस दर्ज जागरण संवादाता, नवांशहर: थाना सदर बंगा पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप में ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव पद्दी मटवाली के रहने वाले अमनदीप राम ने कहा कि वह शनिवार देर शाम गांव पद्दी मटवाली जा रहा था। मुकंदपुर अड्डे के पास उसकी बुआ का लड़का प्रदीप कुमार मिल गया, जो लुधियाना में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है, वह उसके आगे-आगे जा रहा था। जब गांव भरोमाजरा के पास पहुंचे, तो उनके आगे जा रहे ट्राले ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उसकी बुआ का लड़का ट्राले के पीछे जा टकराया और घायल हो गया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के थाना दियोबंद सहारनपुर के रहने वाले ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी