अवैध खनन के खिलाफ पुलिस हुई सख्त , नौ दिनों में 20 को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताजा आंकड़ों पर गौर करे तो पिछले नौ दिनों में कुल 20 लोगों को अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार किया गया है तथा इतने ही ट्रैक्टर ट्रालियों व एक टिप्पर को जब्त भी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:25 PM (IST)
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस हुई सख्त , नौ दिनों में 20 को किया गिरफ्तार
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस हुई सख्त , नौ दिनों में 20 को किया गिरफ्तार

सुशील पांडे,नवांशहर: जिला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताजा आंकड़ों पर गौर करे तो पिछले नौ दिनों में कुल 20 लोगों को अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार किया गया है तथा इतने ही ट्रैक्टर ट्रालियों व एक टिप्पर को जब्त भी किया गया है। क्षेत्र में पुलिस की ओर से लगातार अवैध रूप से रेत का खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

थाना सिटी पोजेवाल की पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। एएसआई सुरिदर पाल ने बताया कि पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्त करने के दौरान सिघपुर के टी प्वाईंट पर गांव काहनपुर खूही की ओर से ट्रैक्टर आता दिखा। पुलिस टीम द्वारा चालक को रोककर जब ट्राली की तलाशी ली गई तो उसमें रेत भरी हुई मिली। ट्रैक्टर चालक रेत भरने के बारे में कोई भी कागजात पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका। अवैध खनन के मामले में पुलिस ने कुल छह ट्रैक्टर-ट्रालियां बरामद कर इतने ही लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें से दो अज्ञात व्यक्ति हैं। आरोपितों में थाना नूरपूरबेदी के गांव नलटोही के रहने वाले मलकीत सिंह,निरंजन सिंह,हरदीप सिंह,गुरनाम सिंह व दो अज्ञात लोग शामिल हैं। आरोपितों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 8 सितंबर

पुलिस ने थाना गढ़शंकर के गांव मेहरा के रहने वाले जतिदर कुमार और जगजीत सिंह हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव हरोली के रहने वाले मनजीत सिंह और सुशील कुमार पोजेवाल के चांदपुर रूड़की के रहने वाले रविदर कुमार थाना गढ़शंकर के गांव भवानी के रहने वाले जसपाल और थाना गढ़शंकर के गांव बीनेवाल के रहने वाले जसवीर सिंह को रेत से भरी हुई सात ट्रैक्टर ट्रालियों सहित गिरफ्तार किया था। 9 सितंबर

थाना काठगढ़ की पुलिस ने अवैध खनन करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्राली को जब्त कर लिया था लेकिन आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहा। थाना पोजेवाल पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था। गांव बग्गुवाल के रहने वाले सुरेश कुमार टिप्पर में मिट्टी भर कर ला रहा है। पुलिस की टीम द्वारा गश्त करने के दौरान उसे पकड़ा गया था। रेत भरने को लेकर वह किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखा सका था। 10 सितंबर

अवैध खनन को लेकर काठगढ़ पुलिस ने खनन एक्ट के अधीन कुलदीप कुमार पर मामला दर्ज किया था। पुलिस की टीम ने उसे ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत समेत काबू किया था। 15 सितंबर

थाना राहों पुलिस ने अवैध खनन करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित गांव लालोवाल के रहने वाले गुरदित्ता व गांव भारटा के रहने वाले पवन दास के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं थाना सदर नवांशहर पुलिस ने अवैध खनन करने के आरोप में गांव बंगा बेट के रहने वाले बलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाना बहराम पुलिस ने टिप्पर चालक आरोपित जिला जालंधर के गांव धलेता के रहने वाले कुलदीप सिंह के खिलाफ अवैध खनन को लेकर केस दर्ज किया। अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: एसएसपी

इस संबंध में एसएसपी हरमनबीर सिंह का कहना है कि वे जिले में अवैध खनन के मामले को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि वे जिले में न तो किसी को अवैध खनन करने देंगे न ही किसी को नशा बेचने देंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी