पुलिस प्रशासन के आदेश बने यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आदेश यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:10 PM (IST)
पुलिस प्रशासन के आदेश बने यात्रियों के लिए परेशानी का सबब
पुलिस प्रशासन के आदेश बने यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

जागरण संवाददाता, नवांशहर

पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आदेश यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं । इन आदेशों के कारण यहां आम लोग परेशान होते हैं वही सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चे और महिलाओं को आ रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि जो भी बस नवांशहर के भीतर आएगी वह बस स्टैंड से होकर ही गुजरेगी अगर बस चंडीगढ़ से आ रही है तो वह शहर के भीतर से आकर बस स्टैंड से घूम कर बाईपास होते हुए जालंधर पहुंचेगी। इसी तरह जालंधर से जो बस आ रही है पहले बाइपास से बस स्टैंड के भीतर आएगी इसके बाद वह बाइपास होते ही हुए ही चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन आदेशों का पालन कड़ाई के साथ करवाया जाता है पर शाम 6 बजे के बाद यह आदेश हवा हवाई हो जाते हैं । शाम 6 बजे के बाद जो बसें चंडीगढ़ से जालंधर आती है वह चंडीगढ़ चौक से होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचकर बस स्टैंड के भीतर न आकर बाहर से ही जालंधर के लिए चली जाती है । वही रात के समय जो बसें जालंधर से चंडीगढ़ के लिए जाती है वह भी बस स्टैंड के भीतर न आकर सीधे अंबेडकर चौक से निकल जाती है। जिसके बारे में यात्रियों को पता नहीं होता और यात्री बस स्टैंड के भीतर ही बस का इंतजार करते रह जाते हैं। हर रात यात्री परेशान होते हैं। रेहड़ी लगाने वालों से पूछ रहे होते हैं कि बस कहां से मिलेगी। जब वह बस स्टैंड के भीतर जाते हैं तो बस बाहर से निकल जाती है वहीं कई बार ऐसा होता है कि जब बाहर अंबेडकर चौक पर बस का इंतजार करते हैं तो बस चालक बस को बस स्टैंड के भीतर ले आता है बस चालकों की मर्जी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।

- शाम को यात्रियों को होती है परेशानी

यात्री मनोज, रमेश व गुरविदर ने बताया कि वह रोजाना ही नवांशहर से काठगढ़ और नवांशहर से जालंधर की ओर जाते हैं। शाम 6 बजे उन्हें आफिस से छुट्टी होती है। छुट्टी के बाद अगर बस स्टैंड के भीतर खड़े होते हैं तो कई बार ऐसा हुआ कि बस आंबेडकर चौक से ही निकल जाती है और कई बार ऐसा होता है कि वह जब आंबेडकर चौक की दूसरी साइड जालंधर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे होते हैं तो बस बस स्टैंड से होकर बाइपास की ओर निकल जाती है और उन्हें पता ही नहीं चलता हफ्ते में तीन चार बार ऐसा होने से वह अपने घरो को लेट पहुंच रहे हैं ।उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस समस्या का हल पहल के आधार पर करना चाहिए। सभी बसों के लिए पालिसी बनाई जाएगी: खोखर

इस बारे में रोडवेज के जीएम सर्वजीत सिंह खोखर ने कहा कि इसके बारे में एक पालिसी बनाई जाएगी और शहर में दाखिल होने वाले सभी बस चालकों को कहा जाएगा कि वह बसों को बस स्टैंड के भीतर से ही लेकर जाएं। बस को बस स्टैंड से सवारी उठाने का आदेश : रतन सिंह

ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह का कहना है कि सभी बस चालकों को आदेश है कि वह बस स्टैंड के भीतर ही बसों को लेकर जाएंगे अगर ऐसा नहीं हो जा रहा है तो कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह इस आदेश का पालन करवाएं और यकीनी बनाएं कि हर बस बस स्टैंड के भीतर से ही होकर जाए।

chat bot
आपका साथी