पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका सहयोग जरूरी : अजमेर सिंह

वातावरण सेवा सोसायटी राहों की ओर से इंटरनेशनल माइ ट्री डे ( मेरा वृक्ष दिवस) के साथ-साथ सोसाइटी की 7वीं वर्षगांठ भी मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:22 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका सहयोग जरूरी : अजमेर सिंह
पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका सहयोग जरूरी : अजमेर सिंह

संवाद सहयोगी, राहों:

वातावरण सेवा सोसायटी राहों की ओर से इंटरनेशनल 'माइ ट्री डे' ( मेरा वृक्ष दिवस) के साथ-साथ सोसाइटी की 7वीं वर्षगांठ भी मनाई गई। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों की ओर से राहों रेलवे स्टेशन के पास जामुन, नीम, अमरूद, आंवला व आम के पौधे लगाए गए। सोसायटी के सदस्य अजमेर सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि कोविड-19 के दौरान लोगों में आक्सीजन की कमी का होने का मुख्य कारण वातावरण का असंतुलित होना है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने लालच के लिए वृक्षों की कटाई बहुत बड़े स्तर पर कर रहा है। जिसके कारण वातावरण में आक्सीजन की कमी होती जा रही है। अगर एक मनुष्य अपने पर्यावास में पौधारोपण करने का प्रण ले तो लोगों को आक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। डाक्टर सुनील सभरवाल ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी तथा दूषित हो रहे वातावरण और आसपास को ग्रीन एवं आक्सीजन से भरपूर बनाने के लिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वे अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए यथासंभव प्रयास करे। ताकि आने वाली पीढि़यों के लिए साफ-सुथरा वातावरण तैयार किया जा सके। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर सोसायटी के सभी सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को सोसाइटी की 7 वीं वर्षगांठ की बधाई दी। इस दौरान डाक्टर सुनील सभरवाल, मास्टर गुरमीत सिंह सियाण, मास्टर मनजिदर सिंह, मंगत राय चोपड़ा, जीतराम, शीतल राम सहोता, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार चुघ, अजमेर सिंह राठौड़, राज कुमार कैंथ, पवन कश्यप, सुखदेव सिंह सुकखा, गुरजोत कैंथ, अग्रिम राठौड़, अंशुमन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी