पास्टर मीना लंगेरी ने बांटे 200 पौधे

गांव चक्क फुल्लु में स्थित द होली स्पीरिट अनोएटिड मिनिस्ट्री चर्च में पौधे बांटने तथा लगाने की मुहिम शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 06:43 PM (IST)
पास्टर मीना लंगेरी ने बांटे 200 पौधे
पास्टर मीना लंगेरी ने बांटे 200 पौधे

जेएनएन, नवांशहर : गांव चक्क फुल्लु में स्थित द होली स्पीरिट अनोएटिड मिनिस्ट्री चर्च में पास्टर मीना लंगेरी की ओर से पौधे बांटने तथा लगाने की मुहिम शुरू की गई। पास्टर मीना ने बताया कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। इसलिए उनके स्प्रीच्यूल फादर पास्टर अंकुर नरूला की ओर से इस मुहिम का आगाज किया गया है। परमेश्वर की बनाई हुई इस धरती पर हम इंसान कुदरत से छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिनके परिणाम बेहद गंभीर हैं। हर व्यक्ति को दो पेड़ लगाने की जरूरत है, ताकि हम अने पर्यावरण को सही रख सके। इसके अलावा आने वाले समय में पानी की समस्या भी गंभीर होती जा रही है, जिसे रोकने के लिए पानी का दुरुपयोग न करते हुए पानी की संभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर 200 पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर शिव कुमार, अनमोल सैंपला, सीमा रानी, निशा, कुलविदर कौर, सन्नी, परमजीत कौर, इंदू, कुलवंत सिंह, सीमा, ज्योति, हरदेव कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी