पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन
पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन
एसकेटी प्लांटेशन टीम की ओर से चलाई जा रही जन्मदिन पर पौधे लगाने की मुहिम के तहत मंगलवार को गांव मुबारकपुर स्थित झिडी दरबार बाबा शहजादा में पौधारोपण किया गया।
Publish Date:Tue, 04 Aug 2020 05:49 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, नवांशहर : एसकेटी प्लांटेशन टीम की ओर से चलाई जा रही जन्मदिन पर पौधे लगाने की मुहिम के तहत मंगलवार को गांव मुबारकपुर स्थित झिडी दरबार बाबा शहजादा में पौधारोपण किया गया। टीम के संचालक अंकुश निझावन ने बताया मुबारकपुर निवासी रोहित ने अपना 18वां व राहों रोड निवासी हिमांशु ने अपना 20वां जन्मदिन जामुन व अमरूद के पौधे लगाकर मनाया। इस मौके पर कुलजीत सिंह, हिमांशु, कमलजीत सिंह, सुरजीत सिंह, रोहित उपस्थित थे।