बाबा नाम देव जी के सालाना उत्सव पर लगाया भंडारा

नवांशहर के मूसापुर रोड स्थित शिरोमणी भक्त बाबा नामदेव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सालाना उत्सव एवं भंडारा करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 09:40 PM (IST)
बाबा नाम देव जी के सालाना उत्सव पर लगाया भंडारा
बाबा नाम देव जी के सालाना उत्सव पर लगाया भंडारा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नवांशहर के मूसापुर रोड स्थित शिरोमणी भक्त बाबा नामदेव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सालाना उत्सव एवं भंडारा करवाया गया। सबसे पहले श्री निशान साहिब चढ़ाया गया। उसके बाद ग्रंथी हरनेक सिंह व ज्ञानी प्रभजोत सिंह ने सुखमणि साहिब जी का पाठ करवाया। उन्होंने संगत को बाबा जी के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें गुरुओं की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर पार्षद चेत राम रतन, सेवादार प्यारा लाल, तीर्थ राम कैंथ, महिदर सिंह कैंथ, बलदेव कृष्ण रिपी, मंजीत कुमार कंबोज, अमरजीत सिंह कैंथ, विजय कुमार, रमनदीप बसरा, गगनदीप बसरा, संजीव कुमार कैंथ, नरेश कैंथ, जसवीर लाल, वरिदर कुमार बिदू, मनीष बसरा, नायक, हर्ष, आकाश, सौरभ, आर्यमन, विपन कुमार, रजत, समरजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, पंकज कुमार, भाजपा नेत्री रजनी कंडा, आशा रानी, सुमन, कुसुम, किरण रानी, सुनीता, गुरदेव कौर, सोनिया, कुलविदर कौर आदि बड़ी संख्या में संगत हाजिर रहे।

मजदूरों के हक में पंजाब सरकार का फैसला सराहनीय: कुलार

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : ग्रामीण मजदूर यूनियन ने गांव कुलार में मजदूरों की एक सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अशोक कुलार और गुरदयाल रक्कड़ ने कहा कि ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब लंबे समय से मजदूरों के हक के लिए संघर्ष कर रही है। इसके फलस्वरूप पंजाब सरकार ने भूमिहीन लोगों को आवासीय प्लाट उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कहा है कि भूमिहीन लोग इस दीवाली पर अपने रिहायशी प्लाटों में दीप जलाएंगे।

उन्होंने लोगों से एक नवंबर को सुबह 10 बजे बलाचौर और दो नवंबर को सुबह 10 बजे सड़ोआ पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर सुखराम, कुलदीप सिंह, गगन दीप, जसवीर कौर, किरणदीप कौर, कमलेश रानी, कर्मो देवी, बलजीत कौर, ऊषा रानी, बलवीर कौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी