नगर कीर्तन से नानकमयी हुआ राहों शहर

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:54 PM (IST)
नगर कीर्तन से नानकमयी हुआ राहों शहर
नगर कीर्तन से नानकमयी हुआ राहों शहर

संवाद सहयोगी, राहों: श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में बोले सो निहाल के लगे जयकारों के साथ सारा शहर नानकमय हो गया। राहों के गुरुद्वारा सिंह सभा अड्डा लारियां से निकाले गए विशाल नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों ने की। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को फूलों से सजी पालकी में सुशोभित किया गया। नगर कीर्तन में भाई मंजीत सिंह के इंटरनेशनल ढाडी जत्थे ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर ढाडी वारों के रूप में पेश करके संगत को नि8हाल किया। इस दौरान नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर फिल्लौर रोड, मोहल्ला रोतां, मोहल्ला दुगगलां, मोहल्ला जैन स्ट्रीट, जागरण चौक, सब्जी मंडी रोड, मोहल्ला पहाड़ सिंह, साईं मंदिर, पुराना बाजार, डाकखाना रोड, दिल्ली गेट से होते हुए मोहल्ला सर्राफां, मोहल्ला राजपूतां, मोहल्ला मकबरां, मोहल्ला कुरालां, मोहल्ला आरनहाली से होते हुए सारे शहर की परिक्रमा करते हुए गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान सभी पड़ावों पर नगर कीर्तन के स्वागत के लिए स्वागती गेट तैयार किए गए थे तथा विभिन्न प्रबंधक कमेटियों की ओर से कई तरह के खाद्य पदार्थों के लंगर लगाए गए थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सुखदेव सिंह मान, मलकीत सिंह, सतपाल, अनूप सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, गुरमेल सिंह, करतार सिंह तूर, हरविदर सिंह, चढ़त सिंह, गगनदीप सिंह, पूर्व कौंसिल प्रधान हेमंत रंदेव, धर्मपाल बंगड़, अमरजीत सिंह सूंढ, जोगिदर सिंह, सतनाम सिंह राठौर, तजिदर सिंह, जत्थेदार बहादुर सिंह भारटा, मलकीत सिंह काहलों, केवल सिंह माहल, अंग्रेज सिंह हुंदल, अवतार सिंह, चेतराम रतन, गुरदयाल सिंह, त्रलोक सिंह राठौर, ओंकार सिंह राठौर, रजवंत सिंह बाजवा, कृपाल सिंह बिट्टू बंट्टी भिडर, पार्षद सुरिदर कौर पाहवा, पार्षद हरजीत कौर काहलों, कुलवंत सिंह पाहबा, एडवोकेट प्रिस पाहवा आदि उपस्थित थे। प्रकाशपर्व पर लगाया गुरु का अटूट लंगर संवाद सहयोगी, बलाचौर: गांव मेहंदीपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा और नगर कौंसिल बलाचौर के तहत आने वाले मोहल्ला सैणी, गुरुद्वारा निर्मल डेरा संतगढ़ द्वारा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने के बाद गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थित में कीर्तनी जत्थों ने गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान कुलदीप सिंह, मोहन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जरनैल सिंह, रणजीत सिंह फौजी, यूथ वेलफेयर क्लब के प्रधान महिदरपुर जगतार सिंह सोनू,विशाल सिंह मंडेर, मुख्य सेवादार अवतार सिंह, गुरुद्वारा नानक निराकार सचखंड धाम रोलू के प्रधान बाबा हरचरण सिंह बराड़, बाबा मान सिंह, गुरुद्वारा के प्रमुख सेवक निर्मल डेरा संतगढ़, भाई जोगा सिंह, नरिदर टिकू कौंसिल प्रधान, एडवोकेट अवतार सिंह मान, एडवोकेट ललित चौधरी, हरजीत सिंह, रविदर सिंह घुम्मण, कौला राम, कश्मीर सिंह, बलदेव सिंह परविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी