कूड़े के ढेर पर शहर, कौंसिल बनी अंजान

शहर में जगह- जगह लगे कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:04 PM (IST)
कूड़े के ढेर पर शहर, कौंसिल बनी अंजान
कूड़े के ढेर पर शहर, कौंसिल बनी अंजान

बालकिशन आनंद,नवांशहर: शहर में जगह- जगह लगे कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ढेरों के कारण जहां गंदगी की बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है, वहीं इस गंदगी को खाकर पशु भी बीमार हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो कई बार ढेरों को उठाने के लिए नगर कौंसिल के कर्मचारियों को कह चुके हैं, पर हालात वैसे के वैसे ही हैं। शूगर मिल रोड पर हर रोज कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। बंगा मार्ग पर सड़क पर भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिनको हटाया नहीं जा रहा है। इसी तरह चंडीगढ़ मार्ग पर सिविल अस्पताल के थोड़ा आगे सड़क पर यही हाल हैं। इस रोड किनारे दुकान करने वालों ने कई बार नगर कौंसिल को कूड़ा हटाने संबंधी पत्र लिखे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बंगा मार्ग पर स्थित कृषि कार्यालय के सामने भी यही हाल है। बंगा रोड की आधी सड़क तो कूड़े के ढेर से ही अटी पड़ी है। इस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा शहर के हर गली, मोहल्लों, बाजारों मे कूड़े के ढेर लगे हैं ,लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं जाता है। नगर कौंसिल आफिस के बाहर, बंगा रोड श्मशान घाट के नजदीक, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आफिस के बाहर, रेलवे रोड, राहों रोड और शहर के अंदरूनी मोहल्लों में कुछ स्थायी और बहुत सारे अस्थायी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसे उठाने में कई-कई दिन लग जाते हैं। इस बारे में कार्यकारी अधिकारी अमरीक सिंह ने कहा कि नगर कौंसिल कर्मचारी रोज कूड़े को उठाते हैं। अगर कहीं पर कूड़े के कारण किसी को परेशानी आ रही है, तो नगर कौंसिल कार्यालय से सम्पर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी